Jind News : हरियाणा में अभी भी गांवों में नशे की गंद आ रही : श्रीश्री रवि शंकर

0
78
Jind News : हरियाणा में अभी भी गांवों में नशे की गंद आ रही : श्रीश्री रवि शंकर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्ट ऑफ  लिविंग के अध्यात्म गुरू श्रीश्री रविशंकर।
  • योग से ही निरोग की तरफ  बढ़ा जा सकता है : श्रीश्री रवि शंकर
  • एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं होनी चाहिए : श्रीश्री रवि शंकर
  • नस्ल बचाओ, फसल बचाओ अभियान को प्रदेशभर की खापों के चौधरियों से मिलकर आगे ले जाने का आह्वान किया

(Jind News) जींद। आर्ट ऑफ  लिविंग के अध्यात्म गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि हरियाणा में अभी भी गांवों में नशे की गंद आ रही है। इसलिए जो भी गांवों में नशा बेचता है, उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें और जो नशा करता है, उसे योग की शिक्षा में डाल दें। हमें परिवर्तन लाना होगाए नहीं तो न फसल बचेगी और न ही नस्ल बचेगी। युवाओं में शक्ति और बल नहीं बचेगा। हर घर में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक होना चाहिए। दुनिया आयुर्वेद का स्वागत कर रही है जबकि हम भूलते जा रहे हैं।

श्री श्री रविशंकर ने नस्ल बचाओ और फसल बचाओ अभियान को मिलकर आगे ले जाने का आह्वान किया

आर्ट ऑफ  लिविंग के अध्यात्म गुरू श्रीश्री रविशंकर मंगलवार को सेक्टर 7ए में आयोजित अध्यात्म के महासंगम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आध्यात्मिक संगम में श्री श्री रविशंकर ने नस्ल बचाओ और फसल बचाओ अभियान को प्रदेशभर की खापों के चौधरियों से मिलकर आगे ले जाने का आह्वान किया। योग से ही निरोग की तरफ  बढ़ा जा सकता है। हर गांव से एक युवक और एक युवती को आयुर्वेदिक डॉक्टर बनाने का काम करना चाहिए।

पहले आयुर्वेद, योग और प्राणायाम, ध्यान को मान्यता नही थी लेकिन आज सरकार इन चीजों के लिए प्रोत्साहन दे रही है। लोगों में उत्साह है और इसे अंतरराष्ट्रीय सत्र पर मान्यता भी मिल चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य और मन की शांति के लिए ध्यान करना चाहिए। ध्यान के परिणामों से पूरी दुनिया अचंभित है कि किस प्रकार ध्यान लगाने से मन शांत होता है और शरीर निरोग बनता है।

एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं होनी चाहिए : श्रीश्री रविशंकर

गुरू श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि मोक्ष केवल महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने मात्र से नही मिल जाता, मोक्ष प्राप्त करने के लिए ज्ञान जरूरी है। साथ ही हरियाणा की खापों की मुहिम का समर्थन करते हुए श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं होनी चाहिए। नस्ल बचाने के लिए जरूरी है कि एक गांव और एक गोत्र में शादी नहीं हो और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए। उन्होंने आह्वान किया कि कैंसर की खेती को नही करना है और जैविक खेती को अपनाना है। एक गोत्र और एक शादी में गांव में शादी नहीं करना कोई रूढि़वाद नही है बल्कि वैज्ञानिक रूप से सही है।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अनेक लोगों की मौत पर बेहद दुख

खाप पंचायतों की हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन की इस मांग का वह समर्थन करते हैं। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि महाकुंभ में जो संत महात्मा आए हैं, उनका ज्ञान ही मोक्ष प्राप्त करने का रास्ता है। महाकुंभ के दौरान भगदड़ और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अनेक लोगों की मौत पर श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि यह बेहद दुखद है। फिर भी इतने बड़े आयोजन में व्यवस्थाएं अच्छे तरीके से की गई हैं।

श्रीश्री रवि शंकर ने हरियाणा को पहलवानों और खिलाडिय़ों की धरती बताते हुए कहा कि यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। खेती बचाने को लेकर श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि अब किसानों को कैंसर की खेती छोड़ कर जैविक खेती अपनानी होगी। फसलों में रासायनिक खादों और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग को अब छोडऩा होगा।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान बहुत जरूरी है। इस मौके पर विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्ढा ने भी नशा मुक्ति पर जोर दिया। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि पूरे देश में फसल और नस्ल बचाने को लेकर हरियाणा सबसे ज्यादा गंभीर है।

हरियाणा अपनी विरासत को बचाने का भी प्रयास कर रहा है तो वहीं यहां का अन्नदादात पूरे देश को अन्न दे रहा है। कुश्ती, नृत्य, संगीत में लगातार आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर आर्ट ऑफ  लिविंग हरियाणा के दयाकिशन गिल, नरेश जागलान, अनिल जागलान, चरण सिंह सेवाभार संभाले रहे। कार्यक्रम में प्रदेशभर की सामाजिक संस्थाएं, खाप पंचायतें, अर्जुन अवॉर्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, अखाड़ों के संचालकों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें : Growing old : बुढ़ापे से पहले कुछ अंगों पर दिखाई देने लगता है पहले ही असर