- नवंबर 2019 में बिहार में ड्यूटी के दौरान दिनेश हुए थे शहीद
(Jind News) जींद। शहीद दिनेश फौजी की याद में सेढ़ा माजरा के दरोलीखेड़ा-उचाना खुर्द के चौराहे पर लगाई गई प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण करने से पहले हवन का आयोजन किया गया। शहीद के परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोग हवन में पहुंचे। मूर्ति का अनावरण बाबा फुल्लू साध गौशाला उचाना खुर्द संचालक स्वामी वजीरानंद महाराज द्वारा किया।
पंचायत द्वारा शहीद के नाम से पार्क का निर्माण भी स्मारक स्थल के पास करवाया गया। दिनेश के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि शहीद दिनेश फौजी की याद में जो प्रतिमा बनवाई गई स्माकर स्थल पर उसका अनावरण किया गया। नवंबर 2019 में बिहार में ड्यूटी के दौरान दिनेश शहीद हुआ था। नवीन सेढ़ा माजरा ने कहा कि cहै। सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए रक्तताओं को हेलमेट भी बांटे गए। 41 यूनिट रक्तदान शिविर में हुआ। रेडक्रास सोसायटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनूप कुमार, मा. रामकुमार, बख्शीराम, सतबीर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : राज्यस्तरीय सफलता पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया