Jind News : सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों के तहत निर्धारित मानको व मापदंडो की दृढ़ता से पालना की जाए : डीसी

0
236
The standards and parameters prescribed under the Safe School Vehicle Rules should be strictly followed: DC
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।

(Jind News ) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार स्कूल बस की जांच करते हुए विद्यालय संचालकों सहित वाहन चालक व परिचालक को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित नियमों की दृढ़ता से पालना करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक व प्रबंधक अपने विद्यालयों में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी में निर्धारित मानकों व मापदंडों में जो भी खामियां व कमी हैं, उन्हें वे जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना हर हाल में करनी होगी। अवहेलना पर कोई माफी नही है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि पूर्व होने उपरांत भी जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी  है।

सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल बस से भेजना सुनिश्चित करें

उपायुक्त ने सर्वसाधारण से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को स्कूल में भेजते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो वाहन आपके बच्चे को स्कूल लेकर जा रहा है, वह सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी नियम व शर्ते पूरी करता है या नहीं। कई अभिभावक अपने बच्चों को ऑटो रिक्शा व अवैध वाहन के जरिए स्कूलों में भेज रहे है अधिकतर ऑटो रिक्शा उनकी बैठने की क्षमता से तीन-चार गुणा बच्चे को लेकर जा रहे हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से बिल्कुल भी सही नही है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल बस से भेजना सुनिश्चित करें व अपने बच्चों की जान का जोखिम न उठाए। उपायुक्त ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चे का एडमिशन करवाने से पूर्व इस बात की भी पूरी जांच करें कि जिस स्कूल व स्कूल बस में उनका बच्चा स्कूल जाएगा, वह सुरक्षित स्कूल वाहन नियमों के अंतर्गत दिए गए मानकों व मापदंडों पर खरा उतरता है या नही।  वह स्कूल उनके बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधक अपने वाहनों में सीसी टीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालकए परिचालक आदि सभी मानकों को पूरा करना सुनिश्चित करें।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : शिव योग और सिद्धि योग में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु करेंगे पितृ तर्पण