Jind News : गायकों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर

0
139
The singers made the audience dance with their singing
लाइव सृष्टि संगीत संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए गायक।
  • तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, तेरा-मेरा प्यार अमर रहे
  • सृष्टि फाउंडेशन द्वारा लाइव सृष्टि संगीत संध्या कार्यक्रम का किया गया आयोजन

(Jind News) जींद। सृष्टि फाउंडेशन द्वारा लाइव सृष्टि संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में गायकों ने अपनी गायकी से ऐसा समां बांधा कि श्रोता कार्यक्रम के अंत तक उनके गीतों पर झूमने को मजबूर रहे। सृष्टि प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में गायकी के उस्ताद कलाकार लता मंगेशकर, आशा भोंसले, मुकेश, किशोर कुमार तथा मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीत पेशकश किए गए।

सृष्टि के संयोजक डा. विवेक सिंगला ने बताया कि इस सुरीली रसमय शाम में ललिता रोहिला ने लता के तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, तेरा-मेरा प्यार अमर रहे, आराधना शर्मा ने लता के छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए, तुझसे नाराज नही जिंदगी, वीणा भारद्वाज ने लता के हंसता हुआ नूरानी चेहरा, सुन साहिबा सुन गीत गा कर सबका मन मोहा। मयंक बामन ने रफी के गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, आजकल तेरे मेरे प्यार में, मनोज भारद्वाज ने जिंदगी का सफर, पल-पल दिल के पास, निधि मिश्रा ने लता व आशा के उनसे मिली नजर, पान खाएं सैयां हमार, राजीव सैनी ने मोहम्मद रफी के तुम जो मिल गए हो, दिल की आवाज भी सुन, नरेश शर्मा ने लता व मुकेश के तुम जो मिल गए हो, जुबां पर दर्द भरी दास्तां, विनय अरोड़ा ने रफी व लता के चाहूंगा मैं तुझे सांझ-सवेरे, एहसान तेरा होगा, सतीश कुमार ने रफी के एन इविनिंग इन पेरिस, ओ मेरी महबूबा, डा. क्यूटी ने लता के तू जहां जहां चलेगा, आपकी नजरों ने समझा, नीरज शर्मा ने किशोर कुमार के जिंदगी के सफर में, दिलबर मेरे कब तक मुझे मीना सैनी ने लता के तेरा मेरा प्यार अमर रहे, एक तू जो मिला तथा मनोज जाखड़ ने रफी के आजा तुझको पुकारे मेरे गीत, खुदा आसमां से जब जमीं पर देखता होगा गीत सुना कर वाहवाही बटौरी।

सृष्टि संस्था के प्रधान सुनील गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरदान अस्पताल की डायरेक्टर मीना शर्मा एवं शहर के जाने समाजसेवी पवन गर्ग रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सृष्टि के संयोजक डा. विवेक सिंगला, प्रधान सुनील गर्ग, सचिव आशीष भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, अनिल सिंगला, अनिल मंगला, परमजीत सेठी, केपी सिंह, सुरेंद्र गर्ग, डा. सीमा रघुवंशी, महिला प्रमुख मंजू गर्ग तथा सृष्टि परिवार के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ