Jind News : विद्यार्थियों के पीरियोडिक असेसमेंट को लेकर शेड्यूल दोबारा होगा जारी

0
114
The schedule for periodic assessment of students will be released again
बच्चों को पढ़ाते हुए राजेश वशिष्ठ।
  • जिले के 1888 शिक्षकों में से 1069 शिक्षकों ने यह असेसमेंट पूरा किया
  • आगामी दिनों में चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी पीरियोडिक असेसमेंट होगा

(Jind News) जींद। निपुण हरियाणा के तहत बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों का पीरियोडिक असेसमेंट किया गया। यह असेसमेंट 24 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक चला। जिसमें विद्यार्थियों की हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय का आंकलन किया गया। इसमें जिले के 1888 शिक्षकों में से 1069 शिक्षकों ने यह असेसमेंट पूरा किया है। जिसमें 18241 विद्यार्थियों का आंकलन होना था लेकिन 15610 विद्यार्थियों का ही आंकलन हो पाया है।

अब बचे हुए 2610 विद्यार्थियों के लिए असेसमेंट को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दोबारा से शेड्यूल जारी होगा। इसके साथ ही आगामी दिनों में चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी पीरियोडिक असेसमेंट होगा। जिले में राजकीय स्कूलों में चौथी कक्षा में आठ हजार 621 व पांचवीं कक्षा में नौ हजार 301 विद्यार्थी हैं। गौरतलब है कि प्राथमिक कक्षाओं में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कक्षाओं में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर कार्य किया जा रहा है। निपुण हरियाणा के तहत विद्यार्थियों को रोचक तरीके से पढ़ाने को लेकर प्रिंट रिच गतिविधियां भी शामिल हैं।

इसी के तहत विद्यार्थियों को भाषा के विभिन्न पहलुओं जैसे धारा प्रवाह से पठन, शब्द पहचान,  अक्षर ज्ञान और ध्वनि जागरूकता से परिचित करवाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जाती हैं। इनमें विद्यार्थियों को अपने से बड़ों और व अन्य विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने, खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और आत्मविश्वास से संवाद करने के अवसर दिए जाने की गतिविधियां भी शामिल हैं। एफएलएन के तहत ही प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों के पीरियोडिक असेसमेंट लिए जाते हैं। जिसमें हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषयों पर विद्यार्थियों की पकड़ मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।

बचे हुए विद्यार्थियों के पीरियोडिक असेसमेंट को लेकर शेड्यूल दोबारा होगा जारी

एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर रजेश वशिष्ठ ने बताया कि पिछले दिनों निपुण हरियाणा के तहत बालवाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों का आंकलन किया गया। कुछ विद्यार्थियों का आंकलन किसी कारणवश शिक्षकों द्वारा नहीं पूरा हो पाया है, उनके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दोबारा से शेड्यूल जारी होगा। साथ ही चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का आंकलन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : गोहाना रोड पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार गंभीर