Jind News : रिटर्निंग अधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश

0
10
The returning officer gave instructions to the micro observers as well as the zonal and sector magistrates.
बैठक को संबोधित करते हुए विवेक आर्य।
  • मतदान के दिन सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को निभाएं पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ : विवेक आर्य

(Jind News) जींद। उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने वीरवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में एक बैठक बुलाई। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्णए निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना है।

मतदान से पहले मॉक पोल अवश्य करवाएं और मॉक पोल में 50 वोट डालना सुनिश्चित करें

रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर की मतदान केन्द्रों पर अहम भूमिका होती है, उनका कार्य यह होता है कि मतदान केन्द्रों पर चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चल रही है या नहीं। उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिये कि वे मतदान से पहले मॉक पोल अवश्य करवाएं और मॉक पोल में 50 वोट डालना सुनिश्चित करें। यह कार्य एजेंटों की देखरेख में करवाएं और मॉक पोल के दौरान विशेष ध्यान रखें कि किस-किस उम्मीदवार को कितने वोट डाले गए है।

उसके बाद रिजल्ट, क्लोज, क्लीयर का बटन अवश्य दबाए, यह कार्य गंभीरता से करवाना सुनिश्चित करे। इस कार्य के बाद वीवीपैट में से निकलने वाली मॉक पोल की पर्चियों पर मोहर लगा कर उसे एक लिफाफे में बंद करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चालू करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आईकार्ड के बिना कोई भी प्रवेश ना हो। मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता की बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही अवश्य लगाएं। किसी भी सूरत में फर्जी वोट ना डले इसका भी विशेष ध्यान रखें। पीओ डायरी को जरूर मेन्टेन रखे।

उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देश दिए कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना हर हाल में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे मतदान के दिन सभी बूथों पर जाकर निरीक्षण करे और विजिट शीट को अवश्य भरें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अगर किसी बूथ से कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत बूथ पर जाकर उस शिकायत पर तुरंत संज्ञान लें और उसकी सूचना सम्बन्धित एआरओए आरओ को अवश्य दें। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी बूथों की सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है।

आमजन इस परिधि के अंदर एकत्रित नहीं हो सकते। उन्होंने सैक्टर ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वे मतदान के दिन बूथों पर कम से कम तीन बार विजिट जरूर करें। प्रत्येक दो घंटे में यह सूचना अवश्यक दें कि किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट डल चुके हंै। किसी भी बूथ पर भीड़ इक_ी न होने दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाए। इस अवसर पर एआरओ निखिल सिंगला, अलेवा तहसीलदार रमन कुंडू, नायब तहसीलदार हरीश बिजारणिया, बीआरसी रणपाल श्योकंद, प्राचार्य वजीर दलाल, मास्टर रामप्रसाद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए होगी रवाना