(Jind News)जींद। रेलवे जंक्शन की बिल्डिंग के नवीनीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जंक्शन का नया भवन शानदार और बहुत सी सुविधाओं से लैस होगा। जंक्शन पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा। साथ ही प्लेटफार्म पर छह स्वचालित सीढिय़ां और चार लिफ्ट लगाई जाएंगी। इससे वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और अन्य यात्रियों को सामान के साथ चढऩे व उतरने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फुटओवर ब्रिज स्टील गार्डर से तैयार होगा। जंक्शन पर बाहरी भाग का सुंदरीकरण होगा। साथ ही कैफेटेरिया, एक जंक्शन एक उत्पाद वाला स्टॉल, प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्किंग का विकास, सर्कुलेटिंग एरिया में यातायात की सुगम आवाजाही के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनेंगे। अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का विकास, जल बूथ, मोनो रंग के डिस्पले बोर्ड, जीपीएस आधारित प्लेटफार्म घड़ी लगेगी। साथ ही एग्जीक्यूटिव, आरक्षित लाउंज होंगे। वीआईपी कक्ष में एलईडी टेलीविजन लगेगा। यात्री उद्घोषणा प्रणाली को बेहतर करने के साथ ही मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
पहले फेज के कार्य के तहत जंक्शन भवन, अधिकारियों के कार्यालय और यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य होने थे। अब फ्यूचर बिल्डिंग, शैड, फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टोर समेत अन्य निर्माण दूसरे फेज में किए जाएंगे। जंक्शन के नवीनीकरण पर लगभग 25.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रेलवे जंक्शन भवन की डेडलाइन अप्रैल माह दी गई थी लेकिन अभी बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने में समय लगेगा।
जंक्शन के चारों प्लेटफार्मों का जिर्णोंद्धार किया जा रहा है। प्लेटफार्म और शेड के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ खर्च होंगे। प्लेटफार्म को ऊंचा उठाया जा रहा है। फिलहाल चारों प्लेटफार्मों पर चार शेड बने हुए थे लेकिन वे काफी जर्जर हो चुके हैं और उनकी छत्त कंडम हो चुकी है। प्लेटफार्म 4 पर ही बने शेड के नीचे ही यात्रियों को बैठना पड़ रहा था लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते थे लेकिन अब नई शेड और पुरानों का जिर्णोंद्धार होने से यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा मिल जाएगी।
जंक्शन के नए भवन में यात्रियों को पार्क के साथ-साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। नए भवन के पास करीब 50 फुट ऊंचा तिरंगा भी लगाया जाएगा। भवन से बाहर निकलते ही पॉर्च बनाया जाएगा। जहां तक यात्री अपनी कार भी ले जा सकेगा। भवन से बाहर निकलते ही सामने शानदार पार्क होगा। जिसमें 50 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा। नया भवन बनने के बाद यात्रियों के लिए परिसर में बड़ा वेटिंंग हाल बनेगा। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट रूम और कर्मचारियों को आराम करने के लिए भी कमरों का निर्माण होगा। धूप और बारिश से बचने के लिए यात्रियों को शैड की सुविधा भी मिलेगी।
रेलवे जंक्शन के कनिष्ठ अभियंता संदीप मक्कड़ ने बताया कि बिल्डिंग पर 7.23 समेत 25.50 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जींद जंक्शन की बिल्डिंग के नवीनीकरण कार्य अंतिम चरण में है। यह भवन सुविधाओं से लैस होगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : धान की खरीद न होने से किसानों तथा आढतियों ने जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…