Jind News : कायाकल्प टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

0
103
Jind News : कायाकल्प टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण
नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कायाकल्प टीम।
  • स्वच्छता को लेकर दिए निर्देश, स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देने की सलाह

(Jind News) जींद। नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को सीएचसी भूना से एमओ डा. योगेश यादव, पीएचसी भिरडाना से डा. घनश्याम, सीएचसी भूना से डा. हीना के नेतत्व में कायाकल्प टीम ने निरीक्षण किया।  हालांकि नागरिक अस्पताल प्रशासन ने कायाकल्प टीम के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की थी।

बावजूद इसके अस्पताल में खामियों को छुपाया नही जा सका। निरीक्षण के दौरान एक-एक कर अस्पताल प्रशासन को खामियां गिनाने काम किया गया। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, लैब, लेबर रूम, ओपीडी, ब्लड बैंक सहित अन्य वार्डों की जांच की। ब्लड बैंक में रजिस्टर में दर्ज मरीजों की एंट्री में खामी मिली।

स्वच्छता को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए

स्वास्थ्यकर्मी टीम द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब तक नही दे पाए। डायलसिस सेंटर में फायर सिलेंडर एक्सपायरी डेट का मिला। इमरजेंंसी वार्ड और पेशेंट वार्ड में कई तरह की खामियां नजर आई। स्वच्छता को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। अब टीम द्वारा जींद अस्पताल को 80 से ज्यादा अंक दिए जाते हैं तो नगद पुरस्कार मिलेगा।
कायाकल्प टीम ने निरीक्षण की शुरूआत इमरजेंसी वार्ड से की।

यहां कर्मियों से रेड, यैल्लो जोन के बारे में जानकारी हासिल की। कई जगह टीम के सदस्य संतुष्ट मिले तो कई जगह असंतुष्ट नजर आए। इसके बाद टीम लैब में पहुंच और मशीनों के बारे में कर्मियों से जानकारी हासिल की। दवा वितरण कमरे और नेत्र चिकित्सक रूम के यहां जांच करने के बाद टीम टीकाकरण कक्ष में पहुंची। यहां काम करते मिले स्टूडेंट्स से गीले व सूखे कचरे के बारे में जानकारी हासिल की तो वो सही तरीके से जानकारी नही दे पाए। यहां डस्टबीन के ठीक से रखरखाव के निर्देश दिए गए। टीम नई बिल्डिंग में ही बने ब्लड बैंक में पहुंची।

टीम को डायलिसिस वार्ड में एक्सापायरी डेट का सिलेंडर मिला

यहां टीम ने मरीजों के एंट्री रजिस्टर की जांच की तो टीम हतप्रभ रह गई। एक ही पैन से एक साथ एंट्री दर्ज पाई गई। जिस पर टीम ने इसे दुरूस्त करने के लिए कहा। स्टरलाइजेशन रूम में मशीन सेपरेश पर टेप लगी नही मिली। जिस पर टीम ने मशीन पर टेप लगाने के निर्देश दिए। टीम को डायलिसिस वार्ड में एक्सापायरी डेट का सिलेंडर मिला। जिसे तुरंत प्रभाव से बदलने के आदेश दिए गए।

मेडिकल वार्ड में सफाईकर्मियों से स्वच्छता को लेकर पूछताछ की तो वो टीम को संतुष्ठ नही कर पाए। वहीं नर्स से आग बुझाने के बारे में पूछा तो वो भी सही से जवाब नही दे पाई। जिस पर टीम ने तुरंत प्रभाव से कर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए।

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई, इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट, डिस्पोजल व पेशेंट केयर से संबंधित हर तरह से सही तरीके से लागू करने की कोशिश की हे। टीम अस्पताल प्रशासन से संतुष्ट होकर लोटी है। कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर पुरस्कार जीतेगा।

कायाकल्प टीम द्वारा दिए नंबर के आधार पर मिलता है कैश अवार्ड

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की और से सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल व पेंशेंट केयर से संबंधित कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। जो अस्पताल इन मानकों पर खरा उतरता है उसे कैश अवार्ड दिया जाता है।

अब टीम द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर रैंक दिया जाएगा और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। अगर जींद अस्पताल को 80 से अधिक अंक मिलते हैं तो कैश पुरस्कार पक्का होगा। जिससे सुविधाएं और बेहतर की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : दो बार नरवाना तो एक बार उचाना के विधायक रहे ओम प्रकाश चौटाला का निधन