(Jind News) जींद। जिले में मानूसन की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। हालांकि शहरी इलाकों में  बारिश से कुछ स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। वीरवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 75 प्रतिशत तथा हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में आकाश में बादल छाए रहने तथा बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन 24.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश जुलाना खंड में 60 एमएम दर्ज की गई है। जींद में 27 एमएम, नरवाना में 10 एमएम, सफीदों में दो एमएम, अलेवा में 50 एमएम, उचाना में 11 एमएम, पिल्लूखेड़ा में नौ एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि बारिश ने गर्मी तथा उमस से राहत दिलाई है। फसलों को भी अच्छा फायदा पहुंचा है। आगे भी बारिश के आसार हैं। आकाश में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है।

गर्मी तथा उमस से मिली राहत, आगे भी बारिश की संभावना

वीरवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों तथा बुंदाबांदी के साथ हुआ। जिसके बाद बादल और ज्यादा गहरे हो गए। जिसके साथ बारिश शुरू हो गई। लगभग पौना घंटा चली बुंदाबांदी तथा बारिश से शहर मे कुछ स्थानों पर जलभराव के हालात पैदा हो गए। नरवाना रोड, पटियाला चौक, रोहतक रोड, चक्कर रोड, अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड, एसपी कार्यालय के सामने बारिश का पानी जमा हो गया। दोपहर तक कुछ स्थानों का पानी उतर गया लेकिन नरवाना रोड पर बारिश का पानी खड़ा रहा। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना पड़ा। तापमान भी कुछ ज्यादा जा रहा था। मौसम में उमस भी जबदस्त बनी हुई थी। बारिश न होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार रात तथा वीरवार को हुई बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई चली हुई है। जो धान रोपी गई थी, उसमें पानी की जरूरत महसूस की जा रही थी। उमस का भी फसलों पर प्रभाव पड़़ रहा था। बारिश ने फसलों का संजीवनी देने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा