(Jind News) जींद। जींद में मंगलवार देर शाम को अचानक से मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक हुई बारिश ने जहां उमस से निजात दिलाने का काम किया वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी ला दी। क्योंकि किसान बारिश का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बिना बारिश के धान फसल में बीमारियां आ रही थी और किसानों को महंगा डीजल फूंक कर पानी की पूर्ति करना पड़ रहा था। वहीं बारिश साथ आई तेज हवाओं के चलते कई लिंक मार्गों पर पेड़ गिर गए। जिससे रास्ता बाधित हो गया तो वहीं कई जगह घंटों बिजली गुल रही। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी बारिश के आसार बने रहेंगे। पिछले 24 घंटों में जींद में तीन एमएम, नरवाना में चार एमएम, सफीदों में छह एमएम, उचाना में पांच एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिल्लूखेड़ा, अलेवा और जुलाना में हलकी बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

इससे पहले मंगलवार दिन में गर्मी बनी रही लेकिन रात को अचानक से मौसम ने करवट बदली और ठंडी हवाएं चलने लगी। देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए और गरज के साथ तेज वर्षा शुरू हो गई। रात आठ बजे के बाद करीब 10 बजे फिर से बारिश हुई। बुधवार को सुबह छह बजे भी बूंदाबांदी हुई। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि आगामी दो दिन तक मौसम ऐसे ही परिवर्तनशील रहेगा। जिले में हलकी व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस समय हो रही बारिश धान के लिए फायदेमंद है।

तापमान में आई गिरावट, फसलों में बीमारियों से मिलेगी निजात

कुछ दिनों से धूप और बढ़ती उमस जिससे लोगों को काफी दिक्कतें और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार रात को अचानक तेज बारिश से मौसम में बदलाव हुआ लोगों को राहत मिली। पिछले काफी समय से बारिश न होने के कारण किसानों को खेती के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश से फसल में आई बीमारियां खत्म होगी। फसलों में बढ़ रही बीमारी से बार-बार खेतों में स्प्रे, कीटनाशक डालनी पड़ रही थी जिसे खेती पर खर्च बढ़ रहा था। बारिश से जहां उमस से राहत मिली तो बाजारों में बारिश का पानी भरने से जरूर आगवामन के दौरान लोग परेशान रहे। उचाना शहर के प्रमुख रेलवे रोड पर बारिश का पानी भरा होने से सबसे अधिक परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी, पालवां बस अड्डा, स्कूल, कॉलेज आने-जाने का ये प्रमुख रास्ता है। यहां पर काफी सालों से पानी भरने की समस्या से लोग, दुकानदार परेशान है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News :आर्शीवाद रैली से जाट लैंड को साधने की तैयारी में भाजपा