- निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद
(Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशानुसार संत निरंकारी मंडल के वाइस चेयरमैन महात्मा एचएस चावला सोमवार को निरंकारी सत्संग भवन में पहुंचे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने विचारों में कहा कि सदियों से संतों और ऋषियों ने एक ही ज्ञान दिया है कि हमारी आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य मानवता को कर्म में शामिल करना है।
सर्वशक्तिमान द्वारा दिए गए उपहारों और बुद्धि के माध्यम से की गई खोजों का उपयोग जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए ताकि एक ऐसा सुंदर विश्व बनाया जा सके जैसा कि इसका उद्देश्य था। एक ऐसा विश्व जो सृष्टि की पवित्रता और पूर्णता को प्रतिबिंबित करता हो। परमात्मा द्वारा प्रदान की हुई चीजें एवं इन्सानों ने भी जो आविष्कार किए हैं, उनका सदुपयोग करते हुए इस धरा को और अधिक सुंदर बनाना है।
सोच सकारात्मक होगी तो सबका भला सोचना संभव होगा
सत्गुरु हमारी सोच को सकारात्मक दिशा दे रहे हैंए हमारी नकारात्मकता को संकुचित कर रहे हैं। सोच सकारात्मक होगी तो सबका भला सोचना संभव होगा, सबका भला किया जा सकेगा। जबकि सोच का नकारात्मक होना हमें विपरीत दिशा की ओर ले जाएगा। संकीर्णताओं, तंगदिली का विस्तार कर कभी किसी को लाभ नहीं हुआ है। हमारी सोच विशाल होए हमारा कर्म परोपकार और सेवा भाव वाला हो।
ब्रांच जींद संयोजक मोहनलाल ने निरंकारी मिशन के वाइस चेयरमैन एसएच चावला को दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया वह आई हुई सारी साथ संगत का आभार व्यक्त किया। ब्रांच जींद प्रवक्ता रामप्रकाश गिरधर ने बताया कि नरवाना शहर में भी इसी प्रकार से विशाल रूप में सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : डीएवी ने नव चेतना का अद्भुत कार्य किया : भारत भूषण भारती