(Jind News) जींद। पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से रोहतक रोड की गुरूवारा कालोनी की गली नंबर पांच और छह में सीवरेज जाम है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बैक मार रहा है। पहले तो सीवरेज का यह गंदा पानी गलियों में बह रहा था और अब घरों में रसोइयों तक भी पहुंच गया है। लोगों द्वारा टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी सीवरेज की यह समस्या दूर नहीं हुई है। इसके साथ-साथ कॉलोनी वासी दर्जनों बार विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं। गंदे पानी के चलते कॉलोनी वासियों का जीना दुश्वार हो गया है। अगर जल्द ही जन स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कालोनी के लोग जाम लगाने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन होगी।
जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि गलियों में पिछले 15 दिनों से सीवरेज की समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। गली सीवरेज के गंदे पानी से भरी हुई है। जिस पर मच्छर पनप रहे है। गंदा पानी बदबू मार रहा है। सीवरेज का यह गंदा पानी घरों में रसोइयों तक भी पहुंच चुका है जो ओवरफ्लो होकर बैक मार रहा है। इस समस्या को लेकर 30 जुलाई को टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। जिसका शिकायत नंबर 773132 है लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कालोनीवासी रीतू रानी, प्रमोद, कांता, प्रोमिला, कुसुम, रेखा, मायादेवी, ज्योति, लक्ष्मी, रिया, सुमन, ओमप्रकाश, सोनू, रेणु ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने पर विभाग के कर्मी मौके पर तो आए लेकिन फोरमेल्टिज करके चले गए। पूरा समाधान नहीं निकाल कर गए। आज भी सीवरेज का गंदा पानी लगातार बैक मार रहा है जिसके चलते यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। राजकुमार गोयल का कहना है कि पिछले लगातार 15 दिनों से इस समस्या के समाधान के लिए कॉलोनी वासी विभाग के धक्के खा-खा कर परेशान हो चुके है लेकिन कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। आज कालोनी के लोगों ने परेशान होकर गंदे पानी में खड़े होकर जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। गोयल का कहना है कि अगर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग ने सीवरेज व्यवस्था का समाधान नहीं निकाला तो कालोनी के लोग जाम लगाने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन होगी। गोयल ने कहा कि टोल फ्री नंबर 18001805678 है। यह टोल फ्री नंबर पंचकूला से संचालित होता है। इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत लिखवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकलता तो इस टोल फ्री नंबर का कोई फायदा नही है।
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : विनेश को लेकर एकजुट हुई विभिन्न खाप
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…