Jind News : बिजली ठीक करने के बहाने जेल की दीवार फांद कर कैदी हुआ फरार

0
132
Jind News : बिजली ठीक करने के बहाने जेल की दीवार फांद कर कैदी हुआ फरार
राकेश उर्फ काकू
  • हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम समेत 21 अपराधिक मामले हैं दर्ज
  • चोरी के मामले में जुर्माना न भरने पर आरोपित को पांच माह की हुई थी सजा

(Jind News) जींद। जिला कारागार में बीती रात उस समय हडकंप मच गया जब बिजली ठीक करते समय एक कैदी सीढ़ी से दीवार फांद कर फरार हो गया। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरार कैदी के खिलाफ मामला कर तलाश शुरू कर दी है। फरार आरोपित को पुलिस ने लगभग तीन साल पहले मुठभेड़ के बाद काबू किया था। अब पंजाब में चोरी के मामले में सजा होने के बाद जुर्माना न भरने की एवज में पांच माह की सजा पिछले एक माह से काट रहा था। फरार कैदी पर 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

चोरी तथा शस्त्र अधिनियम में तीन साल की सजा हुई थी 

जेल उपाधीक्ष सुरंेद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बनारसी जिला संगरूर निवासी राकेश उर्फ काकू जनवरी 2015 में थाना खनौरी जिला संगरूर में दर्ज चोरी तथा शस्त्र अधिनियम में तीन साल की सजा हुआ था। जुर्माना न भरने के चलते राकेश को पांच माह की सजा सुनाई थी। गत दस मार्च से वह जेल मे सजा काट रहा था। अंदरूनी दीवार पर निर्माण कार्य होने के चलते सामग्री वहीं पर रखी गई थी। बीती देर शाम जेल में लगी हाई मास्क लाइट खराब हो गई। जिसे ठीक करवाने के लिए वार्डर ईश्वर को बुलाया गया था।\

कैदी राकेश को भी बिजली की जानकारी थी

कैदी राकेश को भी बिजली की जानकारी थी। जिसके चलते राकेश को भी बैरक से बाहर रखा गया था। जब वार्डर वहां पर पहुंचा तो कैदी राकेश दिखाई नही दिया। ढूंढने पर वह बैरक में भी नही मिला। जब जेल कर्मियों ने जेल क्वार्टरों की तरफ देखा तो वहां पर सीढ़ी दीवार के साथ लगी हुई। जब सीसी टीवी फूटेज को खंगाला गया तो कैदी सीढ़ी से दीवार फांद कर जाता दिखाई दिया।

कैदी के फरार होने से हडकंप मच गया और रातभर पुलिस टीम कैदी को ढंूढती रही लेकिन आरोपित का कोई सुराग नही लगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक सुरंेद्र सिंह की शिकायत पर फरार कैदी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जेल उपाधीक्षक ने कैदी के फरार होने की शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

जून 2022 मे मुठभेड मे काबू किया था फरार आरोपित

जेल से फरार हुए राकेश उर्फ काकू पर हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम समेत 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मामले में वह सजा हो चुका है। दो जून 2022 को गांव खटकड़ टोल प्लाजा के निकट पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपित काबू हुआ था। मुठभेड़ से पूर्व रोहतक मे हुई अढाई करोड़ की लूट के मामले में उचाना में रोहतक पुलिस पर भी फायरिंग की थी। जिसमें सिपाही संदीप घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : निरन्तर बदलाव के बाद ,क्या रहा आज सोने का भाव