• सीजन की शुरूआत से कम मिल रहे है भाव

(Jind News) जींद। धान 1121 के भाव बीते साल की अपेक्षा किसानों को सीजन की शुरूआत से ही कम मिल रहे है। किसानों का भाव बढऩे की उम्मीद थी लेकिन भाव सीजन बीतने को है लेकिन बढ़ नहीं रहे है। इन दिनों किसानों को प्राइवेट बोली पर कम से कम 2450 रुपये एवं अधिक से अधिक 3950 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिल रहे है। बीते साल इन दिनों कम से कम 4400 रुपये एवं अधिक से 4575 रुपये तक के भाव किसानों को मिल रहे थे।

बीते साल से आवक हुई अधिक धान 1121 की आवक बीते साल से इस बार कुछ अधिक हुई है। मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 399080 क्विंटल की आवक हो चुकी है। बीते साल इन दिनों 359352 क्विंटल आवक हुई थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 39728 क्विंटल धान 1121 की अधिक आवक हुई है।

कपास के भाव बीते साल से अधिक

किसानों को कपास के भाव इस बार बीते साल से अधिक मिल रहे है। प्राइवेट बोली पर कम से कम 6190 रुपए प्रति क्विंटल एवं अधिक से अधिक 7324 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव मिले है। बीते साल कम से कम 5000 रुपए प्रति क्विंटल एवं अधिक से अधिक 6695 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिले थे।

इस साल आवक जरूर कपास की कम हुई है। अब तक 89640  क्विंटल कपास आ चुकी है तो बीते साल इन दिनों तक 61123 क्विंटल कपास आई थी। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि कपास के भाव बीते साल से अधिक तो धान 1121 के भाव बीते साल से कम मिल रहे है।

यह भी पढ़ें : Jind News : भौंगरा की सगी बहनों ने जीते ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल