Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष

0
111
The people of Dargah Patti Colony in Dahaula are facing problem of drinking water since last seven months
डाहौला गांव में लोगों को समझाते जलापूर्ति विभाग के एसडीओ रणबीर सिंह व जेई रोहित।
  • ग्रामीणों के लामबंद होने पर जलापूर्ति विभाग के एसडीओ तथा जेई पहुंचे मौके पर
  • दस दिनों में दिया समाधान का आश्वासन

(Jind News) जींद। गांव डाहौला स्थित दरगाह पट्टी के कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान बीसी प्रधान धर्मबीर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया। मामले की सूचना मिलते ही जलापूर्ति विभाग जींद के एसडीओ रणबीर सिंह व जेई रोहित डाहौला गांव स्थित मौके पर पहुंचे तथा लोगों की समस्या का दस दिनों में समाधान करने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।

गांव डाहौला निवासी बीसी प्रधान धर्मबीर, शक्ति शर्मा, बीनू, जयभगवान तथा महिला पूनम, संतोष, अनिता, केलो, कमलेश आदि ने बताया कि गांव स्थित दरगाह पटटी के कालोनी के लोगों को सात महिने से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कालोनी में अधिकतर जगह तो ऐसी है जो आज तक विभाग ने पीने के पानी के लिए लाइन तक नहीं बिछाई है। जिसके कारण कालोनी की अधिकतर महिलाओं को पीने के पानी के लिए दूर-दराज खेतों में लगे सबमर्सीलों पर जाना पड़ता है।

कालोनी के लोगों ने पहले भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पीने के पानी की किल्लत से अवगत करवाया था लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों की तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण कालोनी के लोगों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है।

लोगों की समस्या का दस दिनों में होगा समाधान : एसडीओ

जलापूर्ति विभाग के एसडीओ रणबीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा डाहौला गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया है। कालोनी की अधिकतर गलियां ऐसी है, जहां अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछी है। साथ लगती लाइन से जहां से संभव होगा, कालोनी में पीने के पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इसके लिए साथ में मौके पर पहुंचे जेई से बात कर लोगों की समस्या का दस दिनों के अंदर-अंदर समाधान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : क्षत्रिय संघर्ष समिति ने श्याम सिंह राणा के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार