Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

0
144
The Panchayat built a park in the name of martyr Dinesh Khatkar at the place where dirty water used to collect
शहीद के नाम से सेढ़ा माजरा में बनाया गया पार्क।

(Jind News) जींद। गांव सेढ़ा माजरा में जहां गंदा पानी भरता था वहां पंचायत द्वारा शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क का निर्माण करवाया। ग्रामीणों अब सुबह, शाम पार्क में सैर कर सकेंगे। करीब दो एकड़ में बने इस पार्क में पौधरोपण का काम इन दिनों चल रहा है। ग्रामीणों के पार्क में बैठने के लिए सीटें रखी गई है तो पार्क संबंधित सुविधाएं पंचायत यहां मुहैय्या करवा रही है। गंदा पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान थे। अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पार्क बनने से अपने स्वास्थ्य के लिए लोग सुबह, शाम पार्क में सैर के लिए आने लगे है।

ग्रामीण भूपेंद्र, मंदीप, सुनील ने कहा कि राजकीय स्कूल के पास गांव का गंदा पानी भरता था। यहां से आने-जाने वालों को परेशानी होती थी। पंचायत से यहां पर पार्क निर्माण की मांग ग्रामीण करते आ रहे थे क्योंकि गांव में कोई पार्क नहीं है। पंचायत द्वारा दो एकड़ से अधिक पंचायत की जमीन पर पार्क का निर्माण करवा कर गंदे पानी जमा होने से हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने का काम किया है। गांव के शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से नाम रखा है ताकि युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा हो। सरपंच प्रतिनिधि अनूप खटकड़ ने कहा कि पार्क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। पौधरोपण किया जा रहा है। यहां गंदा पानी भरता था। शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क का निर्माण पंचायत ने करवाया है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन