- इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें निदेशिका रचना श्योराण, प्राचार्या अरुणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार गणमान्य अतिथि और अभिभावकगण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।
ओतप्रोत नृत्य लहरा दो परचम ने सभी को जोश और गर्व से भर दिया
जहां नन्हे कलाकारों ने ओ माय फ्रेंड गणेशा गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य लहरा दो परचम ने सभी को जोश और गर्व से भर दिया। दर्शकों ने तालियों से बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए भी विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया।
प्राचार्या अरुणा शर्मा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को समय देना चाहिए और बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में सिखाना चाहिए। उन्होंने छात्रों की मेहनत और आत्मविश्वास की सरहाना भी की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्म विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ और सभी ने इस यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को मजबूत करने की कवायद