- छोटे भाई ने दोस्त संग उतरा था बड़े भाई को मौत के घाट
- पहले पिलाई शराब, फिर ईंट मार की हत्या, शव को डाला माइनर में
(Jind News) जींद। गांव मोरखी में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या की हत्या उसके छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिल ईंट मार कर की थी। हत्या से पूर्व मृतक को शराब पिलाई, फिर हत्या कर शव को डे्रन में डाल दिया था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी का सुलझाते हुए दोनों आरोपितों को गिफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गांव मोरखी निवासी राहुल (22) का शव गत 11 फरवरी को गांव के निकट पडाना ड्रेन में बरामद किया था। मृतक के सिर में चोट का निशान था। परिजनों ने मृतक को नशेड़ी बताया था। मृतक की पत्नी भी झगड़ा कर दस फरवरी को मायके चली गई थी। रातभर मृतक घर नही लौटा था।
पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के छोटे भाई रोहित तथा उसके दोस्त मामन की गिरफ्तार कर लिया।
पहले पिलाई शराब, फिर दोस्त के साथ मिल कर दी भाई की हत्या
राहुल की हत्या में रंजिश सामने ने आने पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई रोहित से पूछताछ की तो उसने अपने भाई राहुल की हत्या की बात स्वीकार कर ली। जिसमें आरोपित रोहित के दोस्त मामन ने भी साथ दिया। रोहित अपने बड़े भाई की नशेड़ी प्रवृत्ति से खफा था। घटना वाले दिन राहुल ने अपनी मां तथा पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसके चलते मृतक की पत्नी अपने मायके चली गई। घटना से खफा रोहित ने अपने भाई की हत्या का तानाबाना बुन डाला।
शाम को आरोपितों ने मृतक को ड्रेन पर बुला कर शराब पिलाई फिर र्इंट से वार कर हत्या कर दी और शव को ड्रेन मे डाल दिया। सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिल कर बडे भाई की हत्या की थी। दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : Palwal News : सडक़ हादसे में कार सवार तीन युवकों को तत्काल चिकित्सा मुहैया करा बचाई जान,डायल 112 बनी वरदान