Jind News : उचाना में दुकानों के सामने खींची नपा ने लक्ष्मण रेखा

0
117
Jind News : उचाना में दुकानों के सामने खींची नपा ने लक्ष्मण रेखा
नगर पालिका द्वारा खींची गई दुकानों के आगे पीली लाइन।
  • अधिकारी बोले : लाइन से बाहर सामान रखने पर होगी कार्रवाई
  • अतिक्रमण से बाजारों में लगता है जाम

(Jind News) जींद। उचाना शहर के बाजारों को नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्य रूप अख्तियार कर लिया है। बाजारों में दुकानदारों के लिए नपा ने लक्ष्मण रेखा खींच दी है। लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन अब दुकानदारों को करना भारी पड़ेगा।

नगर पालिका ने रेलवे फाटक अंडरपास के पासए पुरानी मंडी से रेलवे रोड सहित विभिन्न बाजारों में पीली पट्टी की लाइन दुकानों के आगे नगर पालिका द्वारा खींच दी है। अधिकारियों ने कहा कि अगर अब कोई भी दुकानदार लाइन के बाहर सड़क पर सामान रखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण कई बार लंबा जाम लग जाता

शहर के अंदर बाजारों में पीली पट्टियां लगाई गई हैं। यह पट्टियां आने जाने वाले वाहनों के लिए भी बहुत महत्व रखती हैं। ठंड के मौसम में कोहरा भी बढ़ेगाए तो यह पीली पट्टियां वाहनों को चलने में भी मदद करेंगी। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण कई बार लंबा जाम लग जाता है।

अतिक्रमण को लेकर आमजन लगातार इसको लेकर मांग कर रहा था व लगातार प्रशासन को इसके लिए अवगत भी करवा रहा था। अब आमजन की समस्याएं समाधान होना शुरू हो गई हैं और नगर पालिका ने अतिक्रमण पर एक्शन लिया है ।

बाजारों में लगता है जाम

लितानी रोड, रेलवे रोड, डाकघर रोड, गीता विद्या मंदिर स्कूल रोड, पुलिस चौकी रोड सहित अन्य बाजारों में सड़क के दोनों तरफ  दुकानदार दुकानों के आगे सामान रख कर अतिक्रमण करते है। बाजारों में सड़क सिकुड़ जाने से हर समय जाम की स्थिति रहती है।

इतना ही नहीं बल्कि वाहनों के अलावा पैद आने.जाने वालों तक को परेशानी होती है। दुकानों के आगे लाइन खींचे जाने से दुकानदार सड़क पर सामान नहीं रख सकेंगे।

ऐसे में बाजार अतिक्रमण मुक्त होने से जाम से भी छुटकारा मिलेगा। नगर पालिका सचिव विक्रमजीत ने बताया कि अगर कोई दुकानदार इस रेखा के पार सड़क की साइड कोई भी सामान रखता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और सड़क पर रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : नगर पालिका सफीदों व जुलाना के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी