• प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पेंशनो संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे लोग

(Jind News) जींद। नगर परिषद के सभागार में जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। डीएमसी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया। इस अवसर पर नगर परिषद के ईओ रिषिकेश चौधरी भी मौजूद रहे।

शिविर के दौरान जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ही सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन शुरु कर दिया गया है। इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़ी सेवाएं प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्सा तथा नौ ड्यूज प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण के अलावा पानी, सिंचाई समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला स्तर का समाधान शिविर नगर परिषद स्थित सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें सबंधित विभागों के अधिकारी मौजदू रहेंगे।

पीपीपी, प्रोपर्टी आईडी, राशन कार्ड, गली समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग

मंगलवार को नगर परिषद स्थित सभागार में आयोजित शिविर में दर्जनभर लोग परिवार पहचान पत्र, पीपीपी, गली निर्माण, रास्ता अवरूद्ध करने व खाद्य एवं पूर्ति विभाग से संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद डीएमसी गुलजार मलिक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया। डीएमसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें।

नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनको एक समस्या के लिए अधिकारियों के पास बार-बार न आना पड़े। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों में स्वयं उपस्थित होकर गंभीरता के साथ जनता की समस्याओं को सुनें व उनका हर संभव समाधान करें।

समाधान शिविरों के माध्यम से समस्याओं का समाधान करवाएं : डीसी

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। आमजन इन शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति को स्वामित्व स्कीम या लाल डोरा से संबंधित कोई त्रुटि ठीक करवानी है या कोई समस्या है तो वे अपने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : पीआर धान के 425 लाख पहुंचे किसानों के खाते में