- बाबा फुल्लू साध ने गायों को लेकर किया काम: जयप्रकाश
(Jind News) जींद। बाबा फुल्लू साध गौशाला कापड़ो में सोमवार को बाबा फुल्लू साध जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यअतिथि के तौर पर हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पहुंचे तो अध्यक्षता नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने की। मंच संचालन आजाद दूहन द्वारा किया गया। सांसद द्वारा गायों के लिए बनने वाले शैड का उद्घाटन किया।
सांसद ने कहा कि आदमी चला जाता है आदमी के कर्म, काम कभी मिटते नहीं
हरियाणवी कलाकार सुरेंद्र गिगनाऊ, रमेश कलावडिया द्वारा गायों पर गीत प्रस्तुत किए। सांसद ने कहा कि सांसद ने कहा कि आदमी चला जाता है आदमी के कर्म, काम कभी मिटते नहीं है। जो हमारे पूर्वजों ने सिखाया उस पर हम चलते है। बाबा फुल्लू साध महाराज ने गायों को लेकर पूरे क्षेत्र में काम किया है। गाय का दूध लाभकारी होता है। गाय के गोबर से खाद बनता है। गौशालाओं में जाकर गायों की सेवा करनी चाहिए।
गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। गाय की सेवा करने से पुण्य मिलता है। गौशाला कमेटी संचालक गिरिश जैन पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर प्रधान राजेश पूनिया, महीपाल, शुभम, वीरेंद्र प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने गौशाला कमेटी द्वारा रखी गई मांगों पर सांसद कोटे से 21 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि अप्रैल माह में सांसद को मिलने वाले बजट से गौशाला में होने वाले कामों को लेकर 21 लाख रुपये की राशि भिजवाएंगे। इसके अलावा गौशाला में पहुंचे गणमान्यों ने भी दिल खोलकर सहयोग राशि दी।
यह भी पढ़ें : Jind News : कृमि मुक्ति दिवस को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली