Jind News : कांग्रेस सरकार में लैप्स हुई करोड़ों की ग्रांट को विधायक ने किया यूज

0
149
The MLA used crores of rupees of grants that lapsed during the Congress government
शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशक से बातचीत करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा। 

(Jind News) जींद। जल्द ही शहर को करोड़ों रुपये की राशि से तीन विकास परियोजनओं की सौगात मिलने जा रही है। तीन परियोजनाओं में से एक परियोजना के रुपये कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान के थे। जिसे विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों के साथ होने वाली मासिक बैठक में संज्ञान में लिया। विधायक ने परियोजनाओं का प्रस्ताव पास करवा कर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के संज्ञान में लाया और मंगलवार को तीनों परियोजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। परियोजनाओं को लेकर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक यशपाल यादव से मुलाकात की।

पांच करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगाई जाएंगी

विधायक ने महानिदेशक से कंडेला ब्रिज से दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन ब्रिज (आरडी 189000-199000) तक दोनों तरफ पांच करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगाई जाएंगी। इसी तरह जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कालोनी, शिवपुरी कालोनी, सुंदर नगर बस्ती में एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं रामबीर सिंह कालोनी राजकीय स्कूल से जुलानी माइनर वाया सुंदर नगर की गली का एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से निर्माण करवाया जाएगा। तीनों ही कार्यों की मंगलवार को स्वीकृति मिल गई है और आगामी एक या दो दिन में इन कार्यों के टेंडर भी लगा दिए जाएंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक यशपाल यादव विधायक को आश्वस्त किया कि तीनों परियोजनाओं केा जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जुलानी माइनर पटरी निर्माण के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पांच करोड़ रुपये आए थे लेकिन इन रुपयों को प्रयोग में नही लाया गया। जिसके चलते ब्याज लग कर यह रुपया सात करोड़ पहुंच गया था। अधिकारियों के साथ मासिक बैठक में उनके संज्ञान में यह राशि आई। जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बातचीत की। उन्होंने इस राशि के प्रयोग के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही थी। जिस पर तुरंत प्रभाव से प्रस्ताव पास कर उन्हें दिया गया। अब यह राशि जींद के विकास कार्यों में प्रयोग होगी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के विकास के लिए वो कोई कोर-कसर नही छोड़ रहे हैं। जल्द ही तीनों परियोजनाएं शुरू होंगी और लोगों को फायदा पहुंचेगा।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य

 यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन