Jind News : सीआरएसयू के छात्र संघ चुनाव में प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा नामांकन

0
78
The highest number of nominations for the post of president in CRSU student union elections
नामांकन करते हुए छात्र।

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इलेक्शन कमेटी द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव के नामांकन हुए। जिसमें प्रधान पद के लिए छात्र नेता समित लाठर राजनीतिक विज्ञान से, प्रियंका खरकरामजी अर्थशास्त्र से,  अजमेर सिंह अर्थशास्त्र से, आशीष मलिक कंप्यूटर साइंस से और धर्मवीर कानून विभाग से अपना नामांकन दाखिल किया।

उपप्रधान पद के लिए अभिषेक जुलाना लाइब्रेरी विभाग से और आंचल इंग्लिश विभाग से नामांकन दाखिल किया। सचिव पद के लिए नवीन अर्थशास्त्र विभाग से और पल्लवी मैनेजमेंट विभाग से अपना नामांकन दाखिल किया। सह सचिव पद के लिए नवरत्न कॉमर्स पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इन पदों के लिए चुनाव 13 नवंबर को होगा। चुनाव में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों ने शांतिप्रिय चुनाव लडऩे के लिए शपथ ली और कमेटी के नियमों में रहकर चुनाव में भाग लेने की प्रतिबद्धता दिखाई।

सभी उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म में यूनिवर्सिटी को लेकर अपना विजन लिखकर जमा करवाया और चुनाव में दो हजार रुपए से ज्यादा चुनाव खर्च न करने की बात हुई। कमेटी के सदस्य अक्षय नरवालए अंकित सिहाग और सतीश ने सभी छात्रों को इस चुनाव में भाग लेने की बात कही और इस चुनाव को छात्र हित में बताते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन से हर योग्य सहयोग की अपील करी।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : एमपी पुलिस ने आठ मामलों में नौ साल से फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार