• ऑनकाल ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे जिले के सभी चिकित्सक

(Jind News) जींद। शनिवार को मतदान के दिन किसी भी प्रकार के झगड़े की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं। नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दवाइयों का स्टॉक बढ़ा दिया गया है। वहीं हर प्रकार की सुविधा भी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

इमरजेंसी वार्ड में आमतौर पर एक मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी होती है लेकिन चुनाव को देखते हुए मेडिकल ऑफिसर के अलावा तीन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ऐसी ही व्यवस्था मतगणना के दिन के लिए भी की गई है। इसके अलावा पूरे जिले के चिकित्सक ऑनकाल ड्यूटी मौजूद रहेंगे।

कोई भी चिकित्सक स्टेशन छोड़कर नहीं जा सकता है। आमतौर पर नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 200 के आसपास मरीज आते हैं। अलग-अलग तीन शिफ्टों में एक मेडिकल ऑफिसर तथा एक पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सक की ड्यूटी रहती है। शनिवार को मतदान को देखते हुए मेडिकल ऑफिसर के अलावा सुबह के समय फिजिशियन डा. विनिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संतलाल तथा सर्जन चंद्रमोहन की ड्यूटी लगाई गई है। शाम के समय भी मेडिकल ऑफिसर के अलावा फिजिशयन डा. नरेश वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमित मोर तथा सर्जन डा. कर्मवीर की ड्यूटी लगाई है। ऐसा ही मतगणना के दिन भी ड्यूटियां लगाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग हर समय आपातकाल के लिए तैयार : डॉ . गोपाल

सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर समय आपातकाल के लिए तैयार रहता है। चुनाव को देखते हुए कुछ विशेष तैयारियां की गई हैं। दवाइयों का 20 दिन का पहले ही स्टॉक तैयार किया गया है। इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल ऑफिसर के अलावा तीन.तीन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : मां दुर्गा की अराधना से शहर हुआ भक्तिमय