• भाजपा सरकार में प्रोपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ : बजरंग गर्ग

(Jind News) जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांफेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रोपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। जबकि सरकार ने जयपुर की याशी कंपनी को प्रोपर्टी आईडी बनाने का पहले ठेका 18 करोड़ 11 लाख रुपये में दिया था जबकि कंपनी द्वारा 95 प्रतिशत प्रॉपर्टी की लगभग सर्वे गलत की गई। इसके बावजूद भी सरकार ने प्रोपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी को लगभग 57 करोड रुपये का भुगतान कर दिया गया जबकि प्रदेश की जनता अपनी प्रोपर्टी ठीक करवाने के लिए दो साल से नगर निगम में धक्के खा रही है। सरकार को प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ  एपआईआर दर्ज करके उनसे पैसे की रिकवरी करनी चाहिए।

गर्ग बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गर्ग ने कहा कि सरकार किसान व आढ़ती के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है जबकि सरकार का पोर्टल काम करता नही है। पोर्टल के कारण प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में अनाप-श्नाप टैक्स होने के कारण लगातार व्यापार व उद्योग ठप होते जा रहे हैं। जिसके कारण लगातार हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है। अपराधी हरियाणा में खुले आम लूटपाट, फिरौती, अपहरण व हत्याओं की वारदातें कर रहे हैं। हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। सरकार को अपराधियों के पक्का चीरा लगाने की जरूरत है। गर्ग ने कहा कि पिछली सरकार ने 2005 में हरियाणा में अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों का पक्का प्रबंध किया था। उस समय अपराधियों को पकड़ कर जेलों भेजा गया और काफी अपराधी हरियाणा से पलायन कर गए थे। आज हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का है। सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत के आर्य कॉलेज में होगा। जिसमें सम्मेलन में मुख्यअतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान करेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्या पर विचार किया जाएगा ताकि उन समस्याओं का भविष्य में हल करवाया जा सके। इस मौके पर महावीर कंप्यूटर,  प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, ईश्वर गोयल, रामविलास मित्तल, सुरेश जिंदल, अशोक गोयल, राजकुमार गर्ग सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर