- कापड़ो बाबा फुल्लू साध गौशाला पहुंच हरियाणा गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने किया औचक निरीक्षण
(Jind News) जींद। कापड़ो बाबा फुल्लू साध गौशाला में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने का औचक निरीक्षण कर गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओंं को जांचा। चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के संचालन के लिए निरंतरता में कार्य किए जा रहे है।
प्रबंधक कमेटी द्वारा गौशाला में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की
समाज के लोग भी अपना सहयोग करके इसमें अपना योगदान देते हैं। गर्ग ने कहा कि निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि गौशाला की मैनेजमैंट गोवंश की व्यवस्था को ठीक ढंग से क्रियान्वित कर रही है या नहीं और यदि कहीं पर कोई कमी है तो मौके पर ही उन्हें इसके बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सुधार करवाया जा सकता है। गौशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा गौशाला में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की।
गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोग से पंजीकृत 683 गौशालाओं के संचालन के लिए 216 करोड़ 25 लाख रूपए की राशि जारी की गई हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश की जो गौशालाएं सोलर प्लांट लगवाना चाहती है वह आयोग में अपना मांग पत्र भरकर भेज सकती है। जिसके लिए गौशाला को कुल लागत का केवल 10 प्रतिशत खर्च अदा करना होगा बाकी राशि सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
गौशालाओं के बिजली खर्च कम करने के उदेश्य से गौशालाओं में बिजली दो रुपये यूनिट दी जाती है
सरकार द्वारा गौशालाओं के बिजली खर्च कम करने के उदेश्य से गौशालाओं में बिजली दो रुपये यूनिट दी जाती है। गौशाला की जमीन से संबंधित जो रजिस्ट्री होती है वह भी निरूशुल्क होती हैं। किसी भी प्रकार का संपत्ति कर व सीएलयू लेने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर नत्थू राम जैन प्रधानए महीपाल सचिवए शुभम शर्माए नानूए राजूए डॉण् जयबीरए विजयए अशोकए बनवारीए विकासए जोधाए धीराए अकुंश मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना बाजारों में जाम से मिलेगा वाहन चालकों को छुटकारा