• सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध करवाने के आदेश

(Jind News) जींद। उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने सोमवार को गांव छात्तर की वाल्मीकि चैपाल में बने संवेदनशील बूथ नंबर 33, छातर गांव के जीपीएस स्कूल बूथ नंबर 27, 28, 29, 30, 31, 34, 35, उचाना खुर्द के बूथ नंबर 151 से 156 तथा गांव काकड़ोद के बूथ नंबर 146 से 150 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, छाया आदि सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

निर्देशानुसार सभी बूथों पर मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं भी सभी संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप निर्देशानुसार सभी बूथों पर मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। ग्रामीणों ने सामान्य पर्यवेक्षक को बताया कि मतदान के दिन सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाया जाएगा।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को वोट डालने बूथ पर जरूर जाना है। वोट डालना आपका अधिकार है। इस मौके पर गांव के मोजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : उम्मीदवारों ने स्वयं मशीन का बटन दबाकर किया ईवीएम को चैक