(Jind News) जींद। गांव आसन में पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को परिजनों ने शव रख कर रोष जताया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नही किया जाता तब तक दाह संस्कार नही किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है।
आसन में डंडों व ईंटों से हमला कर व्यक्ति की हत्या के विरोध में शव रख दो घंटे धरना
गांव आसन निवासी लीलाराम ने शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक वर्ष पहले उनका झगड़ा पड़ोस में रहने वाले रामकुश परिवार के साथ हुआ था। इसका बाद में समझौता हो गया था। इसी रंजिश के चलते शुक्रवार को रामकुश व उसके परिवार के सदस्यों विक्की, सूरजभान, मनोज कुमार, रामचंद्र, वीरभान, भीरा, बंसी, रामदास, बबली, पूजा, बबली, जोगिंद्र व मीरा ने लाठी व डंडों से हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुन कर उनके परिवार के सदस्य जिसमें उसकी भाभी संतरो, भाई जयनारायण, अमित, नफे सिंह, शंकुतला मौके पर आ गए। इस दौरान सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर अपने मकानों की छत पर चढ़ गए। जहां से सभी ने ईंटे बरसा कर हमला कर दिया। इसमें वह सभी घायल हो गए। जहां से घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। छत से मारी गई ईंटों के कारण उसकी भाई बलबीर को अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर बलबीर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने लीलाराम की शिकायत पर विक्की, सूरजभान, मनोज कुमार, रामचंद्र, वीरभान, भीरा, बंसी, रामदास, बबली, पूजा, बबली, जोगिंद्र, मीरा व रामकुश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूचना मिलने पर डीएसपी रोहताश ढुल मौके पर पहुंचे
पुलिस ने फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। जिसके चलते परिजनों में रोष बना हुआ था। रविवार को मृतक के परिजन ईश्वर सिंह व अन्य ग्रामीणों के साथ शव को लेकर लघु सचिवालय पहुंच गए। जहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर डीएसपी रोहताश ढुल मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों को काफी देर तक आरोपितों की जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में सायं के समय परिजनों ने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम देकर शव उठाया। परिजनों ने कहा कि अगर 12 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं होते तो वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और सोमवार को फिर से लघु सचिवालय के बाहर शव रख कर धरना देंगे। सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि हत्या में शामिल आरोतियों को भी जल्द ही काबू किया जाएगा। पुलिस ने हत्या के मामले में आठ आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपितों से हत्या के कारणों व हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा