Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

0
161
The employees working under NHM in the health department extended the strike for four days
मांगों को लेकर सीएमओ डा. गोपाल गोयल को ज्ञापन सौंपते हुए एनएचएम कर्मचारी।
  • हडताल के चलते पिछले तीन दिन से लेबर रूम, नर्सरी, केएमसी यूनिट सहित अन्य कार्य हो रहे प्रभावित

(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल सोमवार केा चौथे दिन भी जारी रही। स्वास्थ्य विभाग से मांगों पर सहमति न बनने के रोष स्वरूप एनएचएम कर्मियों ने अपनी हडताल को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। हडतालरत एनएचएम कर्मियों ने मांगों को लेकर सीएमओ डा. गोपाल गोयल को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के सामने काम छोड़ कर धरना दिया और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने का संचालन जिलाध्यक्ष गौरव सहगल ने किया। धरना स्थल पर धरने को विभिन कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया और विार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एनएचएम कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही। उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए तथा सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए।

एनएचएम  कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। एलटीसी, ग्रेजुटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को सेवा अनुसार ईएल, स्टडी लीव, टयुशन फीस का लाभ दिया जाए। आयुषमान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए तथा साथ ही बॉड प्रथा को समाप्त किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को एचआर की एवज में नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग में क्र्वाटर अलॉट किया जाए। एनएचएम कर्मचारियों को ट्रांसफर सुविधा दी जाए जोकि कुछ समय पहले ली गई है। वर्ष 2017 से 2024 तक कर्मचारियों द्वारा दी गई हडताल अवधि का वेतन प्रदान किया जाए व समय अवधि को सेवा अवधि में गणना की जाए। एनएचएम कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।

हडताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा असर

एनएचएम कर्मियों की हडताल के चलते पिछले तीन दिन से लेबर रूम, नर्सरी, केएमसी यूनिट, रैफरल ट्रांसपोर्ट, मेंटल हैल्थ, स्कूल हैल्थ (आरबीएसके)  व आरकेएसके, एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग,  आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, सभी सीएचओ व रिपोटिंग के कार्य शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सडक़ों पर पालतु पशुओं को बेसहारा छोडऩे वाली डेयरियों को किया जाएगा सील:सुधा

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि