Jind News : भर्ती रोको गैंग को बेरोजगार युवाओं का श्राप ले डूबेगा : बड़ौता

0
378
The curse of unemployed youth will drown the recruitment stop gang: Barota
शव यात्रा लेकर जींद पहुंचे अखिल भारतीय आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता।

(Jind News ) जींद। भर्ती रोको गैंग को बेरोजगार युवाओं का श्राप ले डूबेगा। उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने पर प्रदेश में निकली भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा रविवार को जींद पहुंची। यात्रा लेकर पहुंचे अखिल भारतीय आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि रोजगार के दुश्मन भर्ती रोको गैंग का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा।

भर्ती रोको गैंग के खिलाफ  निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ  कोर्ट केस दायर करने पर उनकी शव यात्रा निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है। अखिल भारतीय आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरिराम दीक्षित ने यात्रा का पहुंचने पर युवाओं के साथ समर्थन किया। हरिराम दीक्षित ने कहा कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ  निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी। यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना है। वे दशकों से बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं। ब्राह्मण, बनिया, राजपूत और पंजाबी समुदाय के गरीब बच्चों को आरक्षण (ईपीबीजी) के लिए वे आजभी संघर्षरत हैं। हाल ही में इसके तहत सैंकड़ों बच्चों की ज्वायनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी में सबसे बड़ी बाधा भर्ती रोको गैंग है। जब भी किसी युवा को नौकरी देने की बात आती है या सरकार रिजल्ट घोषित करती है तो भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़े लगने शुरू हो जाते हैं। वे कोर्ट आदि को हथियार बना कर उनकी नौकरी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। अबतक भर्ती रोको गैंग से उनकी कानूनी लड़ाई थी लेकिन अब उन्होंने सामाजिक लड़ाई से उन्हें प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि प्रदेशभर में जाकर बताया जाएगा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाल अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कोर्ट में केस डलवाकर सरकारी नौकरियों को सिरे नहीं चढऩे देना चाहते। बड़ौता ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई में कांग्रेस नेताओं द्वारा बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

हजारों गरीब युवाओं के भविष्य पर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा

भर्ती रोको गैंग के सदस्यों और सरगनाओं से कई बार अपील की गई कि वे प्रदेश को बेरोजगारी के दलदल में न धकेलें लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में इनकी कारगुजारियों के कारण हजारों गरीब युवाओं के भविष्य पर बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भर्ती रोको गैंग के सरगनाओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ  निकाली जा रही शव यात्रा युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी। यात्रा बेरोजगारों से जनसमर्थन मांग रही है। नौकरी में किस किस तरीके से अड़चनें डलवाई जा रही हैं, उनसे लोगों को अवगत कराया जा रहा है। कांग्रेस राज में नौकरियों की खुली बोली लगती थी। दलाल गली गली घूमते थे। गरीब परिवार के लिए सरकारी नौकरी सपना थीए लेकिन अब गरीबों को भी बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलने लगी है तो कांग्रेस नेताओं को दर्द होता है। शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रोजगार की दुश्मन इस गैंग ने भविष्य में नौकरी रोकने की दिशा में कोई भी कार्रवाई की तो उन्हें युवा गांव में नहीं घुसने देंगे। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रोजगार की दुश्मन न बने बल्कि रोजगार से जुड़े मामलों में सहयोगी बने। कोर्ट केस कराकर भर्तियों में रोड़ा न अटकाएं। कांग्रेस के लोग यदि ऐसे ही रोजगार में रुकावट पैदा करते रहेंगे तो वे जल्द ही कांग्रेस नेताओं के घरों व कार्यालयों का घेराव भी करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व