- दो महीने में पूरा हो जाएगा जींद में देश के पहले हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य
- जींद जंक्शन पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने किया रेलवे स्टेशन और हाइड्रोजन प्लांट का किया निरीक्षण
(Jind News) जींद। भारत देश के नागरिकों के लिए खुशखबरी है। देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेप जुलाई माह में पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी। यह ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलेगी। रेलवे जंक्शन के निकट बनाए जा रहे हाईड्रोजन प्लांट का निर्माण आगामी दो महीने में पूरा हो जाएगा। चेन्नई में बन रही हाईड्रोजन ट्रेन को जींद लाया जाएगा। इसके बाद ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा और उसके बाद सुचारू रूप से जींद से सोनीपत के बीच ट्रेन का आवागमन शुरू हो जाएगा।
रविवार को उत्तर रेलवे दिल्ली महाप्रबंधक अशोक वर्मा जींद जंक्शन पहुंचे और रेलवे स्टेशन और हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने दावा किया कि आगामी दो माह में देश के पहले हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान रेलवे यूनियन नेताओं ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात की और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
रेलवे कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मांगों व समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा
उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मांगों व समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने जींद में वाशिंग लाइन जो अभी 17 कोच की है, उसको बढ़ाकर 23 कोच की करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और कहा कि छह कोच की लाइन को बढ़ाने के लिए जिस भी चीज की जरूरत है उसकी तैयारी पूरी की जाए।
इसके अलावा रेलवे जंक्शन के नए के जीर्णोद्धार का कार्य अगस्त सतंबर तक पूरा हो जाएगा। इसमें फुट ओवरब्रिज का काम बकाया है और इसे जल्दी पूरा हो जाएगा। इससे प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर आने जाने में आसानी होगी। अभी दो प्लेटफार्म है और दोनों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है।
रेलवे के पैनल पर आएंगे दो अस्पताल
एनआरएमयू और डीआरएमयू यूनियन के नेताओं ने महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपे। नेताओं ने जींद में रेलवे के पैनल पर किसी भी अस्पताल के नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जींद में लगभग चार हजार रेलवे के कर्मचारी और एक हजार पूर्व कर्मचारी हैं। इन लोगों के इलाज के लिए रेलवे के पैनल पर कोई अस्पताल नहीं है। पहले दो अस्पताल होते थे लेकिन वर्तमान में एक भी अस्पताल पैनल पर नहीं है।
रेलवे के कर्मचारियों ने कहा कि जींद में दो अस्पतालों को पैनल पर लेने के लिए फाइल प्रोसेस में चल रही है। उन्होंने महाप्रबंधक से इसे जल्द स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर इस काम को जल्दी से करवाएंगे ताकि रेलवे के कर्मचारियों को कोई दिक्कत ना हो।
ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच दौड़ेगी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने कहा कि जुलाई महीने में देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच दौड़ेगी। हाईड्रोजन प्लांट का निर्माण दो महीने में पूरा हो जाएगा। महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का निर्माण कार्य चेन्नई में चल रहा है।
उसका भी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे बनाने वाली कंपनी इसमें सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। चेन्नई में ट्रेन तैयार की जा रही है। इसके बाद हाईड्रोजन गैस से चलने वाली ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगाए उसके बाद जींद से सोनीपत के बीच ट्रेन शुरू कर दिया जाएगा। जींद में बन रहे हाईड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। हाईड्रोजन प्लांट का निर्माण दो महीने में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : आग से 50 एकड़ गेहूँ फसल जली, ट्रैक्टर व रीपर भी चढ़े आग की भेंट