• छात्र नेता को उपचार के लिए लाया गया नागरिक अस्पताल, हालत स्थिर
  • बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की कक्षा में बाहर के दो छात्र लगा रहे क्लास

(Jind News) जींद। सीआरएसयू में एक साल से होटल मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल कक्षाएं नहीं लगने पर विद्यार्थियों की भूख हडताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता लकी चौहान की तबीयत खराब हुई। जिस पर उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, फिजिशियन डा. विनिता ने लकी चौहान की जांच की। जांच में लकी चौहान का बीपी पाया।

जिस पर उसे गुलुकोज के साथ अन्य उपचार दिया गया। किसान छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्र नेता अभिषेक जुलाना छात्र मोहित, छात्र गोविंद सैनी और अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि जब तक हमारे प्रेक्टिकल की कक्षाएं व उसका सामान जो पिछले डेढ़ साल तक डिपार्टमेंट के पास नही है वह नहीं आ जाता है और हमारे प्रेक्टिकल की क्लास नहीं लगती है तब तक हम इसी धरने पर बैठे रहेंगे।

अभिषेक जुलाना, मोहित,  गोविंद सैनी ने बताया कि वो पिछले छह महीने से कभी अपने इंचार्ज तो कभी चेयरपर्सन डीन ऑफ  अकेडमिक डीएसडब्ल्यू कुलसचिव लवलीन मोहन, कुलपति सोमनाथ सचदेवा से बार-बार मुलाकात कर चुके हैं कि एक साल से होटल मैनेजमेंट की प्रैक्टिकल कक्षाएं नही लग रही हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान नही किया गया। वीरवार को आनन-फानन में प्रेक्टिकल कक्षाएं शुरू की गई। जबकि कक्षा को लेकर पूरा साजासामान उपलब्ध नही था।

बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की कक्षा में बाहर के दो छात्र लगा रहे क्लास

एबीवीपी छात्र नेता राहुल ने कुलसचिव को शिकायत देकर बताया कि बीएएलएलबी द्वितीय वर्ष की कक्षा में दो छात्र कक्षाएं लगा रहे हैं, जोकि दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र हैं। यह दोनों विद्यार्थी अगस्त 2024 से क्लास लगा रहे है। छात्र नेता अंकित ने बताया कि एमडीयू रोहतक यूनिवर्सिटी की फीस मात्र पांच हजार है जबकि जींद यूनिवर्सिटी की फीस 70 हजार है। एसे में विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में कडा संज्ञान ले।

छात्र नेता लकी चौहान सहित चार छात्रों का स्वास्थ्य जांचा : डॉ. भोला

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि सीआरएस विश्वविद्यालय में भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता लकी चौहान की हालत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है। लकी का बीपी 112/72 है जबकि ब्लड शुगर लेवल 70 है। जिस पर उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा चार अन्य छात्र नेताओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई है।

यह भी पढ़ें : Keep the Liver healthy : यकृत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग, कैसे रखे इसे स्वस्थ ?