(Jind News) जींद। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा दे एक व्यक्ति से सवा 16 लाख रुपये ठगने पर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी प्रिंस मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किरयाने की दुकान चलाता है। 25 फरवरी 2021 को गांव मुआना निवासी राजपाल आया और उसके चाचा अशोक मित्तल को कंपनी का एजेंट बताया और कंपनी का प्लान बताया। उसकी बातों में आकर उसने बिजनेस पार्टनरशीप में निवेश करने का तैयार हो गया। राशि निवेश करने पर उसके कंपनी की तरफ से वैलकम लैटर दिए जाने का आश्वासन तथा सामान मिलने का आश्वासन दिया गया। जिसमें उसे स्कीम समझाई गई। जिसके तहत सौ कंज्यूमर कार्ड को पांच सौ का सामान प्रति माह खरीदवाएगा। बावजूद इसके उसका सामान नही आया।

जिस पर उसकी वीडियो कॉल पर कंपनी के डायरेक्टरों से बातचीत करवाई गई। जिन्होंने हर माह 36 हजार रुपये के फायदे की गारंटी देते हुए सामान भेजने का भाड़ा, गोदाम किराया देने का आश्वासन दिया। जुलाई माह में सामान आने के बाद उसे तीन सौ कार्ड खरीदने के लिए कहा गया और उसे लालच भी दिया गया। उसने कंपनी में 15 लाख रुपये सिक्योरटी के जमा करा दिए। जिसके बदले उसे तीन प्रतिशत कमीशन तथा सात से आठ लाख रुपये आमदनी की गारंटी दी। नवंबर 2021 में फिर से उसे सामान नही भेजा गया। तब तक वह कंपनी में 16 लाख 25 हजार 100 रुपये का निवेश कर चुका था। जब उसने कंपनी से राशि वापस मांगी तो उसे नही लौटाया गया। जो चैक उसे दिए गए थे, वे बाउंस हो गए। वीरवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा के थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रिंस की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर  इंद्रपुरी दिल्ली निवासी संजय सिन्हा, पुष्पेंद्र, सोनिया सिन्हा, सीईओ बुद्धिराजा, एमडी वैद्यानाथ, गांव बराहखुर्द निवासी दीपक ढांडा, एजेंट दीपक मल्होत्रा, सेल्स हैड सुधीर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानात समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग दंपत्ति से ठगे नौ करोड़