- डेढ़ साल से नही मिली निर्माण को लेकर प्रशासनिक मंजूरी
- कच्चे में गेहूं उतार से किसानए परेशानी में आढ़ती
(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक तेजी से हो रही है। आवक तेजी से होने के कारण मंडी में किसानों और आढ़तियों को फसल डालने में काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि दो साल के इंतजार के बाद भी मंडी में तृतीय भाग का निर्माण नही हो पाया है। ऐसे में किसानों को मंडी में कच्चे में ही फसल उतारने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कई बार इस समस्या से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया है। मंडी में अब तक आठ लाख 21 हजार किवंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। मंडी में लगभग साढ़े नौ लाख किवंटल गेहूं की आवक होने की संभावना है। मंडी में आढ़तियों को जगह नही मिल रही है।
ऐसे में खुले मैदान में और कच्चे में ही गेहूं की फसल उतरवाई जा रही है। अगर आगामी दिनों में बरसात आती है तो किसानों और आढ़तियों की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आएंगी। आढ़तियों ने कई बार मांग की है कि मंडी में तृतीय भाग के प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाए ताकि मंडी में किसानों को फसल डालने में कोई परेशानी ना हो।
मंडी में जल्द बने तृतीय भाग का प्लेटफार्म
जुलाना मंडी एसोसिएशन प्रधान पवन लाठर ने बताया कि मंडी में आवक तेजी से हो रही है लेकिन उठान धीमी गति से हो रहा है। मंडी में किसानों को फसल डालने के लिए जगह नही मिल रही है तो आढ़तियों को कच्चे में ही फसल उतारने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि फसल के नीचे तिरपाल बिछाया जाता है। आढ़तियों की मांग है कि मंडी में तृतीय भाग के प्लेटफार्म का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि मंडी में किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
मंडी में तृतीय भाग के निर्माण के लिए भेजा गया है मसौदा
मार्केटिंग बोर्ड के सहायक उपमंडल अभियंता नरेश तायल ने बताया कि मंडी में तृतीय भाग के निर्माण के लिए मसौदा मुख्यालय भेजा गया है। मंडी में प्लेटफार्म के निर्माण के लिए लगभग सात करोड़ का अस्टीमेट भेजा गया है लेकिन अभी तक प्रशानिक मंजूरी नही मिली है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी तुरंत प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : आतंकवादी हमले की जमकर निंदा, एबीवीपी ने फूंका आतंकवाद का पुतला