- श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता से मांगी मन्नतें, जयंती देवी मंदिर में जागरण आज
(Jind News) जींद। चैत्र नवरात्र के दौरान मां भगवती की अराधना से शहर भक्तितमय हो गया है। अलसुबह ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचना शुरू हो जाते हैं और सपरिवार मां की पूजा अर्चना करते हैं। बुधवार को नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने माता स्कंदमाता की पूजा अर्चना की।
शहर के प्रसिद्ध मंदिर जयंती देवी मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, रघुनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्त माथा टेकने के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। वीरवार को श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में छठे नवरात्र पर मेले का आयोजन किया जाएगा।
हर साल छठ पर मंदिर में मेला लगता है
श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में लगने वाले मेले की सभी तैयारियां प्रबंधक समिति ने पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग बैरीकेटिंग की गई हंै। मंदिर की प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों के अनुसार हर साल छठ पर मंदिर में मेला लगता है। दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार हर प्रकार की व्यवस्था मंदिर में की गई है। श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकें, इसके लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि तीन अप्रैल गुरूवार को छठ पर मां जयंती का भव्य जागरण होगा और चार अप्रैल को सप्तमी पर मेला लगेगा। भजन संध्या और जागरण में मां की भेंट गाने के लिए देश व प्रदेश से कलाकार पहुंचेगें।
भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की पूरी तैयारी
मेले में उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। मेले के दौर महा आरती होगी और प्रसाद का वितरण चलता रहेगा। श्रद्धालु स्वयं व्यवस्था को संभालने का काम करेगें। इसके साथ-साथ पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा ताकि कोई धर्म के रंग में भंग ना डाल दे। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण होगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर भरे कुट्टू आटे के सैंपल