Jind News : केंद्र सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल बनना चाहिए  : बजरंग गर्ग

0
114
The central government should make Agroha religious city a tourist destination: Bajrang Garg
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।
  • सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए

(Jind News) जींद। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंद मरीज अग्रोहा में कैंसर का अपना इलाज करवा सके। गरीब व्यक्ति इस महंगाई में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना ईलाज आसानी से नहीं कर सकता। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा, पंजाब,  राजस्थान के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41वां विशाल वार्षिक मेला लगेगा।

मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा। मेले में देश के कौने-कौने से लाखों लोग परिवार सहित भाग लेंगे।
बजरंग गर्ग मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन की धर्म नगरी है और महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी। अग्रोहा धाम के साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। समाज के सहयोग से अग्रोहा में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज आदि अनेकों संस्थाएं चल रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर बना हुआ है और आजकल हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं।

अग्रोहा में ट्रामा सेंटर ना होने से मौके पर मरीज का इलाज ना होने से काफी मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ती है। सरकार को जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। अग्रोहा में देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा धाम में दर्शन करने के लिए आते हैं। केंद्र सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल बनना चाहिए। सरकार अगर अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देती है तो अग्रोहा में अग्रोहा धाम से जुड़े हुए हजारों उद्योगपति से पूंजी निवेश करवाने की जिम्मेदारी हमारी होगी। गर्ग ने बताया कि 10 नवंबर मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, एक्सल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल सहित अन्य मंत्री, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी भारी संख्या में भाग लेंगे।

इस मौके पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर गोयल,  प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, वैश्य समाज प्रदेश उप प्रधान महावीर कंप्यूटर, अशोक गोयल, पतराम तायल, भारत भूषण गोयल, सुरेश सिंगला सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : पर्यावरण बचाओ, राष्ट्र बचाओ विषय पर डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन