(Jind News) जींद। गांव गढ़ी के निकट तेज रफ्तार गाड़ी ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिसमें राहगीर की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पेगां निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तथा उसका चाचा बलबीर कार्यवश गढ़ी गए हुए थे। देर रात को साधन न मिलने पर दोनों पैदल नरवाना की तरफ आ रहे थे। वे सड़क पर कुछ दूरी पर चले थे। पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उसके चाचा बलबीर को टक्कर मार दी। जिसमें उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में उसके चाचा को नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसके चाचा की मौत हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री