- प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में हुआ उचाना विस के राजनीतिक दलों की मौजूदगी में हुआ मॉक पोल
मतदान के बताए गए नियम
(Jind News) जींद। उचाना व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य व रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जींद के प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में राजनीतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सोमवार को मॉक पोल किया गया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पांच अक्टूबर को मतदान होने वाला है और आठ अक्टूबर को इसका परिणाम जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की सहमति से 13 ईवीएम मशीनें निकलवाई गई और मॉक पोल करवाया गया
इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हंै। इसी कड़ी में सोमवार को सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य व उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में मॉक पोल करवाया। इस दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की सहमति से 13 ईवीएम मशीनें निकलवाई गई और मॉक पोल करवाया गया। चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार प्रत्येक ईवीएम मशीन पर एक हजार वोट डाले गए।
मतदान को लेकर सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य ने कहा कि चुनाव को निष्पक्षए शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और वोटिंग के लिए सभी तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो चुकी थी। पांच अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू कर दी जाएगी।
वोटिंग से 90 मिनट पहले पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल करवाना अनिवार्य होगा। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर मॉक पोल के समय अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। मॉक पोल में कम से कम 50 वोट डलवाने अनिवार्य होते हैं और इस दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आ सकता है।
ये भी पढ़ें : Jind News : चुनाव सामग्री का रिटर्निंग अधिकारी ने किया निरीक्षण