(Jind News) जींद। गांव बधाना स्थित जलघर में तीन दिन से बोर खराब होने के चलते गांव के लोग पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से जलघर में एक नया बोर लगवाने के अलावा नहरी पानी सप्लाई चालू करने की मांग की है।
बोले ग्रामीण : जलघर में एक नया बोर लगवाने के अलावा नहरी पानी की सप्लाई की जाए चालू
गांव बधाना निवासी रामकरण, संदीप, राजेश, हवा सिंह, विकास, बलबीर, किताब सिंह आदि ने बताया कि गांव स्थित जलघर का बोर करीब तीन दिन से खराब है। लोग पीने के पानी के लिए एक-एक बंूद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बधाना गांव स्थित जलघर में लगा बोर पहले भी बार-बार खराब हो चुका है लेकिन जलापूर्ति विभाग के अधिकारी जलघर में पीने के पानी के लिए दूसरा नया बोर नहीं लगवा रहे हैं। यही नहीं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा शुरू से ही गांव को नहरी पानी की सप्लाई देने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक भी गांव में कोई नहरी पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है।
जिसके कारण ग्रामीणों को शुरू से ही पीने के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पीने के पानी के लिए महिलाएं खेतों या फिर गांव के अन्य छोर पर लगे सबमर्सीबलों से पीने का पानी लाने पर मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक भी उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। जिसके कारण गांव के लोगों में जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के प्रति रोष है।
बोर में गिरी मोटर, निकालने के किए जा रहे प्रयास : जेई
जलापूर्ति विभाग के जेई रोहित ने बताया कि तीन दिन से बधाना गांव स्थित जलघर में लगे बोर की मोटर बोर में गिर गई है। इसके लिए विभाग की तरफ से मोटर बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोटर के बाहर निकलते ही गांव के जलघर में लगे बोर से पीने के पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। यही नहीं गांव को नहरी पानी देने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।