Jind News : एसपी आवास के बाहर शव को रख कर लगाया जाम, नारेबाजी की

0
167
The body was placed outside the SP residence and a jam was created and slogans were raised.
शव को जींद-गोहाना मार्ग पर रख जाम लगाए परिजन।
  •  एसपी के आश्वासन पर शव उठाने को राजी हुए मृतक के परिजन
  • परिजनों के विरोध के चलते लगभग एक घंटा बाधित रहा गोहाना रोड

(Jind News) जींद। गांव पेगां में युवक का अपहरण कर, बंधक बना, बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने के आरोपितों तथा कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर हत्या की साजिश में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर मांग लेकर शनिवार शाम को परिजनों ने एसपी आवास के सामने शव को रख कर गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में एसपी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच तथा हत्या में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शव का उठाने को राजी हुए। रास्ता बाधित होने के चलते वाहनों डायर्वट कर दिया गया।

युवक के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे परिजन

गौरतलब है कि गांव पेगां निवासी बंटी (18) का गत छह अक्टूबर रात को प्लाट के सामने से पड़ोसियों ने अपहरण कर घर में ले जा कर बेरहमी से पिटाई की गई थी। उसे गंभीर हालात में नागरिक अस्पताल में लाया गया था। रेफर किए जाने के बाद जिसे परिजन हिसार के निजी अस्पताल ले गए।

पुलिस ने बंटी की मां की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। शुक्रवार रात को बंटी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ कर दो आरोपितों को गिरफतार कर लिया है।

परिजनों का गुस्सा शनिवार शाम को उस समय फूट पड़ा जब मुख्य आरोपित नही पकड़े गए। परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी आवास के बाहर मृतक के शव को गोहाना रोड पर रख कर जाम लगा दिया। परिजनों के बिफरने की सूचना मिलने पर डीएसपी नवीन, डीएसपी जितेंद्र राणा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को मामले की गहराई से जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन परिजन एसपी से मिलने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद परिजनों को एससी सुमित कुमार से मिलवाया गया।

जिन्होंने मामने की जांच गहराई से करने तथा आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव को उठाने को राजी हुए। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। तीन महीने पहले मृतक के पिता की मौत हो गई थी। बीती देर रात भी आरोपितों ने मृतक के मकान के आगे बुलेट बाइक से पटाखे बजाए। उन्होंने बताया कि मृतक को आरोपितों ने बुरी तरह टार्चर किया था। उसे करंट भी लगाया गया था। पुलिस ने आठ तारीख को मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित