Jind News : भाजपा सरकार हर वर्ग का साथ लेकर आगे बढ़ रही : डॉ. अरविंद शर्मा

0
77
The BJP government is moving forward with the support of every section: Dr. Arvind Sharma
विश्राम गृह में सहकारिता एंव जेल मंत्री का स्वागत करते हुए भाजपा नेता।

(Jind News) जींद। हरियाणा के सहकारिता, जेल एवं टूरिजम मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़़ेगी। अतीत में जिस तरह योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई है, भविष्य में वह सिलसिला जारी रहेगा। सहकारिता मंत्री रविवार को जींद पहुंचे थे। यहां विश्राम गृह में अपने समर्थको और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के बाद कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की।

विश्राम गृह में उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा सरकार जिन जन नीतियों को लेकर आगे बढ़ रही है, उसकी चर्चाएं विदेशों में भी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का जिम्मा मिला है, उनमें व्यवस्था बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाएगा। जनहित की सोच के साथ ही उन्होंने अपना पहला कदम राजनीति में रखा था। इसलिए जब तक सांस है, तब तक जनता-जनार्दन के हित के लिए ही आगे बढ़ता रहूंगा।

डॉ . अरविंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा विदेशी धरा पर भी माने जाने लगा है। देश के गृह मंत्री अमित शाह की निर्णय क्षमता की चहुंओर सराहना हो रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग के हित के लिए योजनाएं सिरे चढ़ा रहे है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा को दाड़न खाप ने किया सम्मानित