Jind News : श्री श्याम बाबा के सर्कीतन में श्याममय हुआ माहौल

0
152
Jind News : श्री श्याम बाबा के सर्कीतन में श्याममय हुआ माहौल
संकीर्तन में उपस्थित श्रद्धालु एवं भजनों पर थिरकती महिलाएं।  
  • महिला श्रद्धालुओं की खूब उमडी भीड़, जमकर थिरकी महिलाएं

(Jind News) जींद। श्री श्याम मंदिर बनखंड महादेव मंदिर में श्री श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित किया गया। इस संर्कीतन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, मेन बाजार से पवन बंसल, मनजीत भोंसला, मां बनभौरी सेवा समिति के प्रधान सुनील गोयल, श्री खाटू श्याम जी परिवार के अध्यक्ष कपिल देव, पवन सिंगला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस संकीर्तन में महिला श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमडी। संकीर्तन में महिलाएं श्याम बाबा के भजनों पर थिरकती नजर आई। इस संकीर्तन का आयोजन श्री खाटू श्याम जी परिवार के सदस्य सोनू जैन व सतीश जैन द्वारा आयोजित किया गया। इस संकीर्तन में सोनीपत से आई भजन गायिका प्राची सखी, जींद से रोहित राजपूत और श्याम ब्रदर्स इत्यादि कलाकारों ने श्री श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया।

संकीर्तन में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ नजर आई

श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर खूब थिरकते नजर आए। महिलाएं भी खूब थिरकी। जिसके चलते पूरा माहौल श्याममय होता नजर आया। इस संकीर्तन में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ नजर आई। महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी। संकीर्तन में श्री श्याम बाबा की मूर्ति को विशेष रूप से सजाया गया था। यह श्याम सिंगार श्रद्धालुओं को खूब पसंद आया। संकीर्तन के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।

कीर्तन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि श्री श्याम बाबा का संकीर्तन भगवान खाटू के प्रति भक्ति और श्रद्धा को व्यक्त करने का एक प्रमुख माध्यम है। इस प्रकार के कीर्तन भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं और समाज में प्रेम एकता और सद्भावना का संदेश प्रेषित करते हैं।

सत्संग भक्ति का एक ऐसा पर्व है जो लोगों को भगवान के प्रति समर्पित है इसलिए हम सबको इस प्रकार के संकीर्तनों में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : SIP : बच्चों की शिक्षा के लिए 5,000 रुपये के मासिक निवेश के साथ कुछ ही वर्षों में जुटाए 25 लाख रुपये से ज़्यादा फंड