Jind News : जुलाना अनाजमंडी में पिछले साल के मुकाबले धान की आवक कम

0
4
The arrival of paddy in Julana grain market is less compared to last year
मंडी में धान की खरीद करते खरीदार।
  • कम आवक होने पर भी लग रहा जाम
  • तीन बजे के बाद मंडी में नही होगी ट्रैक्टर ट्रालियों की होगी एंट्री, आढ़तियों ने लिया फैसला

(Jind News) जींद। जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल के मुकाबले धीमी गति से हो रही है। अबतक मंडी में लगभग 9 लाख 702900 किवंटल धान की खरीद की जा चुकी हैं। पिछले साल अब तक 11 लाख 7 हजार 498 किवंटल धान की आवक हो चुकी थी। जुलाना क्षेत्र के धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई भी लेट हुई है। उठान का काम धीमा होने के कारण मंडी धान से अट गई है। जुलाना की नई अनाज मंडी में ज्यादातर धान 1509 और 1121 किस्म की आवक हो रही हैं। धान 1509 किस्म के भाव की बात करें तो धान 1509 के भाव 3000 रुपये से लेकर 3150 प्रति किवंटल के रेट से भाव लगाए जा रहे हैं।1121 किस्म के भाव 3410 रुपये से लेकर 4410 रूपये तक किसानों को मिल रहे हैं। जो कि यह भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।

एक दिन होगा उठान तो एक दिन होगी खरीद

मंडी एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर करसोला ने बताया कि आढ़तियों ने धान की आवक को देखते हुए फैसला लिया है कि एक दिन मंडी में खरीद बंद रहेगी और केवल उठान का काम ही किया जाएगा। पवन लाठर ने कहा कि दोपहर बाद तीन बजे के बाद किसी भी ट्रैक्टर ट्राली की मंडी में इंट्री नही होने दी जाएगी और साढ़े चार बजे तक मंडी से ट्रालियों को बाहर निकाला जाएगा। इससे किसानों और आढ़तियों दोनों को फायदा होगा।

मंडी सचिव जुलाना कोमिला ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नही आएगी। मंडी में बिजली पानी और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बधाना के खेतों में टूटी माइनर