- जींद के औद्योगिक क्षेत्र बनने से युवाओं को उपलब्ध होंगे रोजगार
- युवाओं के लिए नए रोजगार, स्टार्टअप्स का प्रावधान
(Jind News) जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद को लगातार औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए वो प्रयासरत थे। जिस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट में मोहर लगा दी है। इसके अलावा जींद में औद्योगिक कुंज बॉटनीकल पार्क, ट्रामा सेंटर, स्मार्ट स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, स्मार्ट बाजार, जींद में इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी), शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनाए जाने पर भी सहमति हुई है।
महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पांच करोड़ के बजट का प्रावधान
सोमवार को जो बजट पेश किया गया है, उसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पांच करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इस बजट में युवाओं के लिए नए रोजगार, स्टार्टअप्स, एआई मिशन के तहत गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब बनाने की घोषणा की गई है। वहीं जींद में भी आयुष पार्क बनाने की घोषणा की गई है। हरियाणा के युवाओं को देश के बाहर बेहतर रोजगार दिलाने के लिए प्लान तरीके से काम किया जाएगा ताकि युवाओं को अवैध तरीके से बाहर नहीं जाना पड़े।
सीएम सैनी ने हर जिले में नए गौ अभ्यारण्य का प्रस्ताव रखा। हरियाणा में पंजीकृत गौशालाओं में 51 शेड बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने का एलान हुआ है। एक हजार पशुओं वाली गोशाला को एक ई-रिक्शा और इससे ज्यादा पशुओं वाली गोशाला को दो ई-रिक्शा देने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा हर 10 किलोमीटर के दायरे में सस्कृंति मॉडल स्कूल खुलेगा। वहीं अब हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को फ्रेंच भाषा भी पढ़ाई जाएगी।
युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण अवेयरनेस एंड लिब्रेशन प्रोग्राम अथॉरिटी का गठन
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को दो हजार करोड़ रुपये का एक फड ऑफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण (संकल्प सबस्टांस अब्यूज एंड नार्कोटिक्स नॉलेज) अवेयरनेस एंड लिब्रेशन प्रोग्राम अथॉरिटी का गठन किया जाएगा।
इसके अलावा हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। जिसमें हरियाणा के विकास को लेकर नीतियां बनेंगी। वहीं डेटा आधारित नीति निर्धारण व गर्वनेंस ऑटोमेशन से जनसेवा के लिए हरियाणा एआई मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा। हरियाणा ओवरसीज इंप्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल में जनसमस्याओं को लेकर माकपा ने दिया धरना