- शिकायतकर्ताओं से रूबरू हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानी विमला और मोनू की समस्या
(Jind News) जींद। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया और उनके त्वरित निपटान के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिविर से जुड़े और फरियादियों से सीधे रूबरू हुए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को समाधान शिविर में 15 शिकायतें दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुगम, प्रभावी और त्वरित राहत प्रदान करना है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रात: 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा।
अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करें और नागरिकों की संतुष्टि सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निपटान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करें और नागरिकों की संतुष्टि सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने पंच, सरपंचों व जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे समाधान शिविर की जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाएं ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रख सके।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो समाधान शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग समाधान शिविर का लाभ उठा सके। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, नगराधीश डा. आशीष देशवाल जिला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम के सामने रखी समस्या
शिविर के दौरान गांव किलाजफरगढ़ निवासी विमला ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनके पति के देहांत के बाद वह आर्थिक तंगी झेल रही है और उनका मकान कच्चा है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण की अर्जी दी है।
मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसी प्रकार न्यू कृष्णा कॉलोनी के निवासी मोनू ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी अपनी समस्या शिविर में रखी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ दो दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल