Jind News : अर्जुन स्टेडियम की तोड़ी गई दीवार की प्रशसान ने ली सुध

0
106
The administration took cognizance of the broken wall of Arjun Stadium
प्रशासन द्वारा दोबारा बनाई गई अर्जुन स्टेडियम की टूटी दीवार।

(Jind News ) जींद। अर्जुन स्टेडियम की तोड़ी गई दीवार की आखिरकार प्रशासन ने सुध ली है और इस दीवार को ठीक करवा दिया है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर यह दीवार तोड़ी गई थी। पिछले दिनों डीसी से इस दीवार को जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी। दीवार टूटी होने की वजह से स्टेडियम की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग कर रह गया था। दीवार टूटी होने की वजह से जहां एक और स्टेडियम में रखे सामान के चोरी होने का डर बना हुआ था वहीं इस टूटी दीवार की वजह से अर्जुन स्टेडियम की शो भी खराब होकर रह गई थी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि