Jind News :नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

0
219
The administration has completed preparations to complete the enrollment process
बैठक में दिशा-निर्देश देेते हुए अधिकारी।
  • उम्मीदवार के साथ पांच से अधिक व्यक्ति नामांकन हाल में नही कर पाएंगे प्रवेश
  • नामांकन स्थान से 100 मीटर दूर होगी पट्टी, वहां पुलिस अधिकारियों की रहेगी ड्यूटी
  • विकलांग व 85 साल से अधिक आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट : रजा

(Jind News) जींद। विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी पांचों विधानसभाओं में आचार संहिता का पालन करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सी.विजिल पर आने वाली सभी शिकायतों का 100 मिनट के निर्धारित समय से पहले समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करें। विधानसभा चुनाव के दौरान बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए वाहनों पर पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी इंटरस्टेट पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी निरंतर वाहनों की चैकिंग करें ताकि जिला में विधानसभा चुनाव के दौरान किसी अवैध शराब या नकदी सहित अन्य सामग्री का प्रयोग न हो पाए।

आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतानुसार नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए की गई तैयारियों को दोबारा चैक कर लें। कहीं भी कोई चीज छूटनी नही चाहिए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थान से 100 मीटर दूर एक पट्टी खिचवा दें और वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दें ताकि वहां से उम्मीदवार के साथ पांच से अधिक व्यक्ति नामांकन हाल में प्रवेश न कर पाएं। इसके अलावा नामांकन हाल में बैठने, पीने के पानी सहित कैमरों, दीवार घड़ी तथा विडियोग्राफर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा था, उन क्षेत्रों में स्वीप अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करें ताकि पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकें। सभी आरओ अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें ताकि इस बार विधानसभा में जिला का मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि स्वीप अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

विकलांग व 85 साल से अधिक आयु का मतदाता घर से कर सकता है मतदान

चुनाव आयोग की हिदायतानुसार विकलांग व 85 साल से अधिक आयु का मतदाता अपने घर से भी वोट डाल सकता है। इसलिए इस कार्य को संपन्न करवाने के लिए सभी आरओ अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं जो इन मतदाताओं से फार्म 12डी भरवा कर लाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई है वे सभी अपनी वोट का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए उन्हें समय पर ईटीपीवीएस व एवीएस फार्म बटवाने का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी ऐपिक कार्ड भेजे जा रहे हैं,  उन्हें तुरंत पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संबंधित मतदाताओं के घर पहुंचाया जाए।

नामांकन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

डीआरडीए हॉल में जुलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार खेमचंद्र द्वारा नामांकन की बारीकियों को बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले नामांकन की रिपोर्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। अगले दिन यही क्रमांक जारी रखना है। सामान्य वर्ग के लिए सिक्योरिटी के रूप में 10 हजार रुपये, अनुसूचित जाति के लिए पांच हजार रुपये नियमानुसार ट्रेजरी में जमा करवाए जाने हैं। कोई भी प्रत्याशी नामांकन से पहले भी अपने दस्तावेजों को चैक करवा सकता है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जों भी सीटिंग प्लान दिए गए हैं, उन्हीं के अनुसार वें अपनी ड्यूटी का कर्मठता व निष्क्ष भाव से निर्वहन करेंगे। सहायक रिर्टिनिंग अधिकारी शालिनी लाठर ने कहा कि जो कर्मचारी स्थानीय हैं उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कोताही न की बरती जाए। एक बार जमा हुआ नामांकन पत्र डबल लॉक अलमारी में रखा जाएगा।  जो पूर्णतया गोपनीय होगा।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : रात 10 बजे से प्रात: छह बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध