Jind News : हरियाणा में व्यापार को तहस-नहस कर देगा अधिनियम : पवन गर्ग

0
107
Jind News : हरियाणा में व्यापार को तहस-नहस कर देगा अधिनियम : पवन गर्ग
जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान पवन गर्ग। 
  • मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को ज्ञापन सौपने का लिया निर्णय

(Jind News) जींद। बीज एवं कीटनाशी अधिनियमों में सूबे की सरकार ने संशोधन कर अर्थदंड और कारावास के जो प्रावधान शामिल किए हंै, वह विक्रेताओं का पारा गर्म कर रहे हैं। बीज एवं कीटनाशी विक्रेताओं ने सरकार के निर्णय को उनके व्यापार पर बड़ा कुठाराघात करार देते हुए ऐसे नियमों को जड़ से खत्म करने की अपील की है। रविवार को जींद के एक होटल में जिले भर से बीज और कीटनाशी विक्रेताओं ने एक अहम बैठक की।

सीड पैस्टीसाइड डीलर्स एसोसिएशन जिला जींद के प्रधान पवन गर्ग को सर्वसम्मति से तीसरी बार जिला प्रधान चुना गया और नए अधिनियम को जड़़ से खत्म करवाने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि अधिनियम में संशोधन कर अर्थदंड एवं कारावास के प्रावधान कड़े किए गए हंै। इन कानूनों को बीज उत्पादक, विक्रेता एवं कीटनाशी निर्माता एवं विक्रेताओ की आपत्तियां सुने बिना पास किया गया।

सारा व्यापर बंद होने के कगार पर

यह सरकार का एक पक्षीय निर्णय बीज व कीटनाशक उत्पादकों, विक्रेताओं का जीवन दूभर कर देगा। इससे सारा व्यापर बंद होने के कगार पर आ जाएगा। जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगें। बीज एवं कीटनाशी व्यापार ठप होने से कृषि उत्पादन भी प्रभावित होगा। हरियाणा का बीज सभी कानूनों की पालना कर तैयार किया जाता है और गुणवत्ता एवं प्रमाणीकरण में श्रेष्ठ होता है । इसलिए पड़ोसी राज्य में भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। पिछले वर्षों में हरियाणा में कोई भी और किसी भी प्रकार का घपला-घोटाला नहीं हुआ है।

निर्दोष विक्रेता के लिए गैरजमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी व पुलिस हस्तक्षेप चिंता के विषय बने हुए हैं। एसोसिएशन से जुड़े विक्रेता सभी लाइसेंस धारी हंै जो सील बंद उत्पाद की खरीद-बेच करते हैं। उत्पाद की गुणवत्ता उत्पादक व पैककर्ता कपंनी के हाथ होती है और प्रयोग किसान के हाथ में है। बैठक में सुरेंद्र गर्ग उचाना, संदीप जुलाना, अक्षय सफीदों, दिनेश नरवाना, देवी राम, सुनील बागड़ी, बबलु गोयल, रोहित जैन, सुनील गर्ग, कृष्ण लाल रेढू, नवीन शर्मा सहित अन्य विक्रेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : एक अप्रैल से महंगा हुआ हाइवे से गुजरना