Jind News : लजवाना कलां के युवक की हत्या करने के आरोपित गिरफ्तार

0
172
The accused of murdering a youth of Lajwana Kalan has been arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
  • शराब पी कर ईंट मार कर की थी मुकेश की हत्या

(Jind News) जींद। गत 17 अक्टूबर को बाईपास पर की गई लजवाना कलां गांव निवासी मुकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद रोहतक जिले के बोहर गांव निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है।
गांव लजवाना कलां निवासी मुकेश (40) जुलाना में चाय की दुकान चलाता था। गत 17 अक्टूबर को मुकेश का शव जुलाना के लजवाना कलां रोड पर बाईपास के पास मिला था।

जिसके बाद इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई थी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मुकेश के सिर पर चोट के निशान बने हुए थे और नग्र अवस्था में था। जिसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।

शराब पीकर हुआ झगड़ा तो ईंट मारकर कर दी हत्या

पुलिस पुछताछ में आरोपित विनोद ने बताया कि वह ट्रक पर कंडक्टर के रूप में काम करता है। 16 अक्टूबर की रात को दोनों ने शराब पी रखी थी तो दोनों में गाली गलौज हो गई। आरोपी ने बाइपास पर ले जाकर ईंट मारकर मुकेश की हत्या कर दी है और उसे नाले से नीचे फैंक दिया। जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि आरोपित को काबू कर लिया है। पुछताछ में उसने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी। शराब पीकर दोनों में गाली गलौच हो गई। आरोपी ने बताया कि सिर में ईंट मार कर उसने मुकेश की हत्या की है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री का कांग्रेस पर तंज