• आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर लेकर बरामद किए तीन लाख रुपये
  • आरोपित ने युवती को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे थे जेवरात व नगदी
  • इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसाया था युवती को प्रेमजाल में

Jind News | जींद। युवती के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने, तीन लाख रुपये व सोने के गहने हड़पने, अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने  के आरोपित राजस्थान के हनुमानगढ़ के दीपलाना बारनी निवासी अजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को अदालत से पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपित से ठगी गई तीन लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। आरोपित ने खुद को आईपीएस अधिकारी बता कर युवती को अपने झांसे में फंसाया था।

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई करती है। वह मोबाइल में इंस्टाग्राम चलाती है। उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से खुद को हनुमानगढ में आईपीएस अधिकारी बताने वाले अजय से हुई थी। उसकी अजय से काफी दिनों तक बातचीत होती रही। बाद में अजय ने उसको सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही।

जिसकी एवज में आठ लाख रुपये की मांग की गई। दोनों में दोस्ती होने के बाद वह उससे जींद में मिलने आया और उसको नशीला पदार्थ पिला कर एक होटल में ले गया। जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश£ील वीडियो बना ली। इस वीडियो का डर दिखा कर आरोपित ने फरवरी महीने से जून तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसको नौकरी लगवाने का झांसा दे तीन लाख रुपये, सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट भी ले लिया। इसके बाद भी आरोपित ने उसको नौकरी नही लगवाई।

इसके बाद आरोपी ने उसको इन घटनाओं के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना की जांच अधिकारी एएसआई रीना रानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को हनुमानगढ़ के वार्ड नौ के दीपलाना बारनी से गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपित से ठगी गई तीन लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : Jind News : सहायक कमांडेंट बने विक्रम सिंह को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Jind News : खेत, टेल तक नहरी पानी पहुंचाने में सरकार फेल : बीरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : Jind News : इनसो ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की मांग

यह भी पढ़ें :  Jind News : माजरा खाप ने सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन, लीव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक कानूनों को रद्द करने की मांग

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 88 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित